इन नॉन-वेजिटेरियन फूड्स को वेज समझकर खाते हैं लोग
Foods that not vegetarian: अधिकतर लोग वेज समझकर इन नॉनवेज फूड का सेवन कर रहे हैं. आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जो दिखते वेज हैं लेकिन असल वेजिटेरियन होते हैं.
नई दिल्ली: Foods that not vegetarian: वेजिटेरियन लोग अक्सर केक या कुकीज को खाने से पहले सवाल करते हैं कि इसमें अंडा तो मिक्स नहीं है. केक और कुकीज का अधिकतर लोगों तो पता होता है कि इसमें अंडा होता है. मगर ऐसे कई फूड आइटम्स हैं जिन्हें लोग वेज समझकर कर खा रहे हैं, लेकिन वो नॉन वेज होते हैं. आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जो दिखते तो वेज हैं लेकिन नॉन वेज होते हैं.
मार्शमैलो
मार्शमैलो एक कन्फेक्शनरी आइटम जो मुंह में जाते ही खुलने लगती हैं. बच्चों को मार्शमैलो बहुत ही पसंद होता है. इसी वजह से इनकी मांग बढ़ती जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मार्शमैलो कैसे बनाया जाता है. वेज दिखने वाला मार्शमैलो नॉन वेज होता है. मार्शमैलो बनाने के लिए चीनी और एयरेटर का इस्तेमाल किया जाता है. उपयोग होने वाला जिलेटिन असर में नॉन वेज होता है.
जेली
बच्चों को जेली बहुत पसंद होती हैं. जेली सुपरमार्केट में आसानी मिल जाती है. ऑरेंज, स्ट्रॉबेरी और मैंगो फ्लेवर्ड जेली को बड़े लोग भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जेली बनाने के लिए जिलेटिन का उपयोग किया जाता है. बता दें कि जिलेटिन एक एनिमल फैट से बनता है जो कि नॉन वेज होता है.
टॉर्टिला ब्रेड
रेस्तरां में जाकर लोग पिज्जा के साथ टॉर्टिला ब्रेड का सेवन करते हैं. टॉर्टिला ब्रेड मैक्सिको की पॉपुलर रोटी है. क्या आप जानते हैं यह ब्रेड नॉन वेज होती हैं. इस ब्रेंड को बनाने के लिए एनिमल फैट का इस्तेमाल किया जाता है.
मियोनिस
आजकल के लोगों को मियोनिस खाना काफी पसंद होता है. क्या आप जानते हैं मियोनिस में अंडा का इस्तेमाल किया जाता हैं. ऐसे में जिस मियोनिस को आप वेज समझकर खा कर रहे हैं वह नॉनवेज है.
Disclaimer: इस लेख के द्वारा आप तक जानकारी लाने का प्रयास किया है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें: नए साल पर वजन कम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, हेल्दी रेजोल्यूशन से मिलेगी फिटनेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.