नई दिल्ली. साल 2021 में रिपोर्ट की गई सड़क दुर्घटना के मामलों की संख्या के अनुसार, भारत की सड़कों पर दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच यातायात के लिए सबसे खतरनाक समय है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. इस रिपोर्ट का नाम है 'भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2021'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 बजे से रात 9 बजे के बीच इतने हादसे
'भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2021'  के अनुसार, शाम के घंटे, विशेष रूप से शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच तीन घंटे की अवधि के दौरान 2021 में देश में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं.


रिपोर्ट में कहा गया है, "2021 में 18:00 और 21:00 घंटों के बीच के समय अंतराल में सड़क दुर्घटनाओं की अधिकतम संख्या दर्ज की गई, जो देश में कुल दुर्घटनाओं का 20.7 प्रतिशत है और यह पिछले पांच वर्षो में देखे गए पैटर्न के अनुरूप है."


15:00 और 18:00 बजे का समय भी खतरनाक
रिपोर्ट के अनुसार, दिन में दूसरा उच्चतम समय अंतराल 15:00 और 18:00 बजे के बीच था, जो सड़क दुर्घटनाओं का 17.8 प्रतिशत था. हाल ही में जारी रिपोर्ट में कहा गया है, "आंकड़ों के अनुसार, दोपहर और शाम का समय सड़क पर रहने के लिए सबसे खतरनाक समय है.


सबसे कम हादसों वाला वक्त
0.00 घंटे से सुबह 6:00 बजे के बीच के समय में सबसे कम दुर्घटनाएं देखी गईं." रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं और अधिकतम 85,179 सड़क दुर्घटनाएं (20.7 प्रतिशत) शाम 6 बजे और रात 9 बजे के बीच हुईं, जबकि 73,467 दुर्घटनाएं (17.8 फीसदी) दोपहर बाद 3 बजे और शाम 6 बजे के बीच हुईं. साल 2021 में सड़क दुर्घटनाओं के माहवार विश्लेषण से पता चला कि जनवरी के महीने में सबसे अधिक दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, इसके बाद दिसंबर, नवंबर और अक्टूबर का स्थान रहा. आंकड़ों में कहा गया है कि जनवरी 2021 में कुल 40,305 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 14,575 लोग मारे गए.

यह भी पढ़िए: Delhi: दिल्ली के द्वारका में पकड़े गए 437 विदेशी नागरिक, किसी के पास नहीं वैध वीजा, भेजा गया डिटेंशन सेंटर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.