इस दीवाली बिटिया को दें इस सरकारी स्कीम का तोहफा, मेच्योरिटी पर मिलेंगे 15 लाख से ज्यादा
इस दीवाली मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ साथ आप अपने घर की लक्ष्मी यानी बेटियों के भविष्य को भी उज्जवल कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए पैसा जमा करना चाह रहे हैं, और उस पर कोई जोखिम भी नहीं लेना चाहते हैं तो, भारतीय डकघर की बचत योजनाएं आपके काम की हैं.
नई दिल्ली: त्योहारों का महीना चल रहा है. अक्टूबर में पड़ने वाला सबसे बड़ा त्योहार दीवाली है. दीवाली पर लोग अपने घरों में लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं. लेकिन इस दीवाली मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ साथ आप अपने घर की लक्ष्मी यानी बेटियों के भविष्य को भी उज्जवल कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल हर महीने 250 रुपये जमा करने होंगे.
बेटियों के लिए है सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आप भी अपनी बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए पैसा जमा करना चाह रहे हैं, और उस पर कोई जोखिम भी नहीं लेना चाहते हैं तो, भारतीय डकघर की बचत योजनाएं आपके काम की हैं. भारतीय डाकघर कम कमाई वाले परिवारों के लिए 9 छोटी बचत योजनाओ की पेशकश करता है.
आप इनमें काफी कम रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं, साथ ही इसमें आपको सरकारी सुरक्षा भी मिलेगी. भारतीय डाकघर ने बेटियों के लिए खास तौर पर सुकन्या समृद्धि खाता नाम से स्कीम चलाई है. प्लानमनी टैक्स वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार अगर आप इस योजना में हर महीने 3 हजार रुपये जमा करते हैं तो मेच्योरिटी पारियड में आपको 15 लाख रुपये भी ज्यादा मिलेंगे.
कौन खोल सकता है खाता
डाकघर की इस योजना में 10 साल की बालिका का खाता उसके अभिभावक की तरफ से खुलवाया जा सकता है. भारत के किसी भी डाकघर या किसी भी बैंक में बालिकाओं के नाम पर केवल एक खाता खोला जा सकता है. एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला जा सकता है. जुड़वाँ या तीन बालिका बच्चों के जन्म के मामले में, दो से अधिक अकाउंट खोले जा सकते हैं.
कितना है ब्याज
डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना में जमाकर्ता को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. जमाकर्ता अपनी बिटिया के 18 साल पूरे होने, या उसके 10वीं पास करने के बाद खाते से पैसा निकाल सकता है. सुकन्या समृद्धि खाता स्कीम में आप केवल 250 रुपये जमा करके खाता खुलवा सकते हैं. इसमें पैसा जमा करने की न्यूनतम सालाना सीमा 25द रुपये और अधिकतम सीमा डेढ़ लाख रुपये है. साथ ही इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती का फायदा भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन इस सरकारी बैंक में जमा करें पैसा, मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.