Toll Tax: आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी महंगाई की मार, एक अप्रैल से इतने बढ़ जाएंगे टोल के दाम
Toll charge has become expensive: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरें एक अप्रैल से बढ़ाई जा रही हैं. अब आपको टोल से गुजरने के लिए और भी अधिक पैसा देना पड़ेगा. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली,Toll charge has become more expensive: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरें एक अप्रैल से बढ़ाई जा रही हैं. इसका सीधा सा मतलब है कि अब टोल प्लाजा पार करने के लिए आपको और भी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. इसके लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.
नोटिफिकेशन हुई जारी
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ से होकर जो भी गाड़िया गुजरेंगी उनके चालकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. इस रास्ते से जाने वाली करीब तीन लाख गाड़ियां बढ़े हुए रेट का भुगतान करेंगी. एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया की माने तो साल 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.
जेब पर पड़ेगा सीधा असर
लखनऊ से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. एनएचएआई (NHAI) की ओर से जो भी दरे बढ़ाई गई है इसकी एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज. अयोध्या पर अहमदपुर, रोहिणी, शाहबपुर, बारा. रायबरेली रोड पर दखिना. बहराइच रोड पर दुलारपुर और गुलालपुरवा समेत अन्य टोल प्लाजा शामिल हैं.
इतना देना पड़ेगा टोल
टोल प्लाजा - रोहिणी, अयोध्या हाइवे
एकल यात्रा
कार- पुरानी दर- 15, नई दर 120
बस, ट्रक- पुरानी दर- 405, नई दर- 415
टोल प्लाजा - दखिना शेखपुर
एकल यात्रा
कार- पुरानी दर- 110, नई दर- 115
बस, ट्रक- पुरानी दर- 375 , नई दर- 385
टोल प्लाजा - शाहबपुर, बाराबंकी हाइवे
एकल यात्रा
कार- पुरानी 40, नई दर- 40
बस, ट्रक- पुरानी 130, नई दर- 135
टोल प्लाजा - नवाबगंज
एकल यात्रा
कार- पुरानी दर- 90, नई दर-95
बस, ट्रक- पुरानी दर- 310, नई दर-320
टोल प्लाजा - अहमदपुर, अयोध्या रोड
एकल यात्रा
कार- पुरानी दर- 115 115
बस, ट्रक- पुरानी दर- 385 395
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.