General Knowledge Trending Quiz: बचपन से स्कूलों में GK पढ़ाई जाने लग जाती है. जनरल नॉलेज मजबूत होना बेहद जरूरी है. एक तो ये ज्ञान में आपको आगे रखेगी और दूसरी तरफ आज की इस धोखाधड़ी भरी दुनिया में जागरुक रखेगी. जिस किसी भी शख्स की GK अच्छी होगी, वह तुरंत हर सवाल का जवाब देते हुए अपनी अलग पहचान बना लेगा. हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स के होंगे. आप इन सवालों के जवाब जानकर अपना ज्ञान और बढ़ा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1- किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी है?
जवाब 1- जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.


सवाल 2- दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है?
जवाब 2- सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है


सवाल 3- किस देश में ट्रेन नहीं चलती?
जवाब 3- सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं, जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती.


ये भी पढ़ें- GK Quiz: उस शहर का नाम बताएं, जहां मां-बाप लगाते हैं बेटियों की बोली?


सवाल 4- दूध में क्या मिलाकर पीने से ताकत आती है?
जवाब 4- अश्वगंधा चूर्ण, दूध के साथ लेने पर शरीर की ताकत कई गुना तक बढ़ जाती है.


सवाल 5- सबसे ज्यादा गुस्सा किस जानवर को आता है?
जवाब 5- जंगली भेड़िया और नील मगरमच्छ को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.


Trending Quiz: सांप सबसे ज्यादा कहां काटते हैं?


सवाल 6- कितने दिनों के बाद हाथ में बंधा कलावा खोल देना चाहिए?
जवाब 6- जब कलावा अपना रंग खो रहा हो यानी जब वह लाल से पीला पड़ जाए तो सफेद हो जाए तो उसे खोल देना चाहिए, क्योंकि तब उसकी एनर्जी पहले जैसी नहीं रह जाती.


सवाल 7- भारत के आसपास किस देश में यूट्यूब बैन है?
जवाब 7- चीन में यूट्यूब बैन है.


सवाल 8- एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, कैसे?
जवाब 8-  दरअसल वो औरत साल 1936 में पैदा हुई थी, लेकिन साथ ही अस्पताल के जिस कमरे में वह गुजरी उस रूम का नंबर भी 1936 था. वह तब 70 साल की थी.


ये भी पढ़ें- Trending Quiz: किस विटामिन की कमी से दिमाग में आते हैं गंदे ख्याल?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.