General Knowledge Trending Quiz: देश विदेश में कई बड़ी परीक्षाएं होती हैं. जिनको पास करने से जीवन सफल हो जाता है. लेकिन किसी भी एग्जाम में सफलता पाने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) होना बेहद जरूरी है. GK से जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम के दौरान पूछ लिए जाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान का क्विज लेकर आए हैं, जिनके सवाल जवाब पढ़कर आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं. आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए सवालों के जवाब नोट कर लें, क्योंकि यह आगे आपके काम आ सकते हैं.
सवाल 1- किस विटामिन की कमी से नींद कम आने लगती है?
जवाब 1- नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विशेषकर विटामिन D की कमी नींद संबंधी कठिनाइयों को पेश कर सकती हैं.
सवाल 2- सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब 2- सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.
सवाल 3- नीला केला कहां पाया जाता है?
जवाब 3- नीले रंग का केला दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है.
सवाल 4- ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 4- ज्यादा तेल भरे खाने से कब्ज की दिक्कत हो सकती है.
सवाल 5- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत के किस राज्य से शुरू हुई थी?
जवाब 5- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हरियाणा से शुरू हुई थी.
सवाल 6- गंगा नदी का उद्गम कहां से होता है?
जवाब 6- गंगोत्री से गंगा नदी का उद्गम होता है.
सवाल 7- उस शहर का नाम बताएं, जहां मां-बाप लगाते हैं बेटियों की बोली?
जवाब 7- बुल्गारिया के stara zagora में आलू प्याज की तरह मां-बाप खुद बेटियों की बोली लगाते हैं. यहां खुलेआम लड़कियां बेची जाती हैं और सरकार ने इसे हरि झंड़ी दिखा रखी है. यहां साल में चार बार 'दुल्हन की मंडी' लगती है. पैसों में लड़कियां खरीदी जाती हैं. उन्हें घर पर बहु का दर्जा ही दिया जाता है. यह प्रथा कलाइदजिस समुदाय में सालों से चली आ रही है.
ये भी पढ़ें- खाटू श्याम जी की ताकत कितनी थी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.