Uttar Pradesh में बीस लाख किसानों को मिलेंगे मुफ्त बीज, योगी सरकार की नई घोषणा
किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की गंभीरता की एक और झलक मिलती है इस नई घोषणा में जिसमें राज्य सरकार ने बीस लाख किसानों के लिए मुफ्त बीज देने की घोषणा की है..
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई घोषणा उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. योगी सरकार ने प्रदेश में कृषि और किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. इसको लेकर ऐलान करते हुए सरकार ने 20 लाख किसानों को अब मुफ्त में बीज देने का फैसला किया है.
कृषि क्षेत्र का विकास अहम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश के कृषि मंत्री ने बयान जारी करके कहा कि योगी सरकार कृषि क्षेत्र के सतत विकास के लिए किसी भी तरह समझौता नहीं करेगी. इसी लक्ष्य को ध्यान में रख कर प्रदेश सरकार ने दो बड़ी घोषणाओं पर काम शुरू कर दिया है जिनमें से एक है प्रदेश के बीस लाख किसानों को बीजों का मुफ्त वितरण.
सब्जियों के बीजों का होगा मुफ्त वितरण
योगी सरकार की नई घोषणा न केवल किसनों के लिए बड़ी राहत बनेगी, बल्कि साथ ही साथ प्रदेश में सब्जियों की खेती को बढ़ावा मिलेगा. योगी सरकार राज्य के 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज मुफ्त में देने जा रही है. यह जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी.
किसानों की आय दुगुनी की जायेगी
योगी सरकार किसानों की आय को दुगुना करने के अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रही है. बीस लाख किसानों को मुफ्त बीज वितरण का कदम इसी लक्ष्य की दिशा में उठाया गया नया कदम है. प्रदेश के कृषि, कॄषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वांचल के सतत विकास पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार की अध्यक्षता के दौरान अपने सम्बोधन में राज्य सरकार के इस बड़े निर्णय की घोषणा की.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234