नई दिल्ली: UGC NET Exam 2024: UGC नेट एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और UGC ने National Eligibility Test यानी  नेट ( NET) एग्जाम की तारीख में बदलाव करने का फैसला लिया है. यह फैसला UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा के साथ हो रहे टकराव से बचने के लिए लिया गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तिथि को आयोजित होगी परीक्षा 
UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने सोमवार 29 अप्रेल 2024 को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि UGC की परीक्षा अब 18 जून 2024 को आयोजित करवाई जाएगी. यह परीक्षा इससे पहले 16 जून 2024 को आयोजित होने वाली थी. NTA की ओर से जल्द ही परीक्षा का नोटिस ऑफीशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि NTA जून सेशन के लिए 1 ही दिन में पूरे भारत में OMR मोड में UGC NET आयोजित करेगा. 


इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 
UGC NET नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थियों से मिले फीडबैक के बाद NTA और UGC ने परीक्षा को रविवार 16 जून की जगह मंगलवार 18 जून 2024 को आयोजित करने का फैसला किया. बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर या PHD एडमिशन के लिए योग्य माने जाते हैं. वहीं परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है. जिन लोगों ने अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वे NTA की ऑफीशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर 10 मई 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


ऐसे होगी परीक्षा 
UGC NET परीक्षा के तहत 2 एग्जाम होते हैं, जिसमें पेपर 1 में 100 मार्क्स के 50 सवाल होते हैं. वहीं पेपर 2 में संबंधित विषय से जुड़े 200 मार्क्स के 100 ऑबजेक्टिव टाइप सवाल किए जाते हैं. हर सही जवाब पर 2 अंक दिए जाते हैं. वहीं गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप