Where to Watch Union Budget Speech?: वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए केंद्रीय बजट मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को सुबह 11 बजे संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट की डेट और समय (Budget 2024)
-केंद्रीय बजट तिथि मंगलवार, 23 जुलाई, 2024
-केंद्रीय बजट का समय सुबह 11 बजे (IST) से शुरू होगा


बजट स्पीच कहां देखें (Union Budget Live Streaming 2024)
केंद्रीय बजट 2024 की प्रस्तुति को विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रसारित और लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, ताकि सभी के लिए इसे देखना आसान हो. आपको बताते हैं कि कहां आप लाइव देख सकते हैं.


-वित्त मंत्रालय की वेबसाइट- आधिकारिक वेबसाइट www.finmin.nic.in पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.


-संसद टीवी पर लाइव बजट देखा जा सकता है.


-दूरदर्शन चैनल पर भी लाइव देखा जा सकता है.


-संसद टीवी और दूरदर्शन के आधिकारिक चैनलों पर यूट्यूब लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, तो वहां भी लोग बजट लाइव फ्री में देख सकते हैं.


पीडीएफ और दस्तावेज (Union Budget 2024 PDF and Full Documents)
बजट के बाद, केंद्रीय बजट 2024 के दस्तावेज, जिसमें केंद्रीय बजट 2024 की पूर्ण जानकारी (पीडीएफ) शामिल है, यह ऑनलाइन मिल जाएगी. आप इन दस्तावेजों को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में देख सकते हैं.


इस साल जुलाई में केंद्रीय बजट क्यों पेश किया जा रहा है?
परंपरागत रूप से, केंद्रीय बजट फरवरी में पेश किया जाता है. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद नई सरकार के गठन के कारण, 2024-2025 का बजट 23 जुलाई को पेश किया जाना है. इससे नए प्रशासन को आने वाले वर्ष के लिए अपनी वित्तीय रणनीति और नीतिगत प्राथमिकताओं की रूपरेखा तैयार करने का मौका मिलता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.