UP Board Exam: प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exams) की Datesheet जारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने राज्य में 10वीं तथा 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों (Students) की प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exams) की तारीख जारी कर दी हैं.
नई दिल्ली: कई राज्यों में Board Exams की Exam Dates जारी होने के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने भी राज्य में Practical Exams की तारीख जारी कर दी है. UP Board के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने Practical Exams की Datesheet जारी करते हुए परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं.
दो चरणों में होगी परीक्षा
UP Board ने 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exams) को दो चरणों में आयोजित करने की घोषणा की है. राज्य में 3 फरवरी, 2021 से 22 फरवरी, 2021 के बीच Practical Exams का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा 3 से 12 फरवरी, 2021 के बीच तथा दूसरे चरण की परीक्षा 13 से 22 फरवरी, 2021 के बीच निर्धारित की गई है.
पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, बस्ती, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और चित्रकूट जिलों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. दूसरे चरण में गोरखपुर, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और अलीगढ़ जिलों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: अब Registration के लिए अधिकारियों के पास जाने की जरूरत नहींhttps://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/utility-news/pm-kisan-yojana-kisan-samman-nidhi-registration-got-easier/832950
Practical Exams से जुड़ी जरूरी बातें
UP Board के Practical Exams में आंतरिक एवं बाह्य परीक्षक दोनों ही विद्यार्थियों को अंक देंगे. दोनों ही परीक्षकों के पास 50-50 प्रतिशत अंक देने का अधिकार होगा. खेल और शारीरिक शिक्षा (Physical Education) के Practical Exams के आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान की ही होगी. 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को Practical Exams के अंक संस्थान द्वारा ही आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे.
जल्द हो सकता है मुख्य परीक्षा की Datesheet का ऐलान
UP Board के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि राज्य के सभी डीआईओएस (DIOS) को परीक्षा से जुड़ी तैयारियां करने का निर्देश दे दिया गया है. इससे पहले UP Board हाईस्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की लिखित परीक्षा के मार्च से अप्रैल के बीच कराने के संकेत दे चुका है. अब प्रायोगिक परीक्षाओं की Datesheet जारी होने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि UP Board जल्द ही लिखित परीक्षा की Datesheet भी जारी कर सकता है.
यह भी पढ़िए: अब 15 हजार नहीं 21 हजार वेतन के मानक पर कट सकता है PF
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.