नई दिल्ली. अगर आप आने वाले वक्त में मकान या घर बनवाने के बारे में सोच रहे हैं और आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आपके लिए एक बेहद बुरी खबर है. क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि, यूपी में एक साल तक के लिए ईंट भट्ठे बंद होने वाले हैं. यूपी ब्रिक्स एसोसिएशन ने एक साल तक के लिए पूरे प्रदेश में ईंट भट्ठों का बंद करने की धमकी जारी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से नाराज चल रहे हैं भट्ठा मालिक


उत्तर प्रदेश की ब्रिक्स एसोसिएशन जीएसटी बढ़ाए जाने और कोयले की महंगी कीमतों की वजह से खासी नाराज चल रही है. भट्ठा एसोसिएशन ने जीएसटी में इजाफे और कोयले की कीमतों में 200 से 300 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद ईंट भट्ठों को बंद करने का फैसला किया है. 


यूपी को मिल रहा है कम कोयला


यूपी ब्रिक्स एसोसिएशन के मुताबिक कोयले का दाम 350 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. यहां तक कि, मजदूरी संविदा पर भी 5 फीसदी से 12 फीसदी तक जीएसटी बढ़ाया गया है. वहीं दूसरी तरफ यूपी को फिलहाल कोयले की सप्लाई भी कम हो रही है. दरअसल यूपी को हर साल 12 लाख टन कोयला मिलना था, लेकिन पिछले 4 सालों से महज 76 हजार टन कोयला ही मिल पा रहा है. विदेशों से आने वाला कोयला भी काफी महंगा हो गया है. 


राख की बनी ईंट भी है बड़ी वजह


इन सब कारणों के अलावा यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि,  20 हजार वर्ग फुट से अधिक के भवन निर्माण तथा सरकारी निर्माण कार्य में राख की बनी ईंट का प्रयोग अनिवार्य होगा. जिस वजह से ब्रिक्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश में एक साल तक ईंट भट्ठों को बंद करके हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. 


ईंट के दामों में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी


बता दें कि ब्रिक्स एसोसिएशन की इस धमकी के बाद यूपी में ईंट के दाम आसमान पर जा सकते हैं. दरअसल यूपी में 19 हजार से भी ज्यादा ईंट के भट्ठे हैं. जिस वजह से आने वाले वक्त में ईंट सप्लाई की भारी किल्लतों का सामना भी करना पड़ सकता है. यानी आने वाले वक्त में यूपी के अंदर ईंट के दाम आसमान पार भी जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने के दाम में आज तगड़ी गिरावट, जानें कितना सस्ता मिल रहा है गोल्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.