अब यूपी में फ्री में होगी बस यात्रा, योगी सरकार ने इस उम्र की महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश की यूपी की योगी सरकार ने बुजुर्ग महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है. इस उम्र की महिलाएं अब फ्री में बस यात्रा कर सकेंगी. जानिए क्या है पूरी खबर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की बुजुर्ग महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत वो फ्री में बस की यात्रा कर सकेंगी. जानकारी के अनुसार जल्दी ही 60 वर्ष से अधिक की आयु की महिलाओं को उत्तर प्रदेश रोडवेज में मुफ्त बस सेवा का लाभ मिलेगा. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इस बात को शामिल किया था कि दोबारा सरकार बनने पर वरिष्ठ महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का मौका मिलेगा.
सिटी बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा
योगी सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु की शहरों में रहने वाली महिलाओं को सिटी बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा देने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार, नगर विकास विभाग जेएनएनयूआरएम और फेमइंडिया के अंतर्गत नगर विकास शहरों में सिटी बस का संचालन किया जाता है.
अब तक इन बसों में बुजुर्ग महिलाओं को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिलती थी. यहां तक कि इन बसों में बुजुर्ग महिलाओं के लिए कोई सीट भी आरक्षित नहीं थी, लेकिन योगी सरकार ने इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा तोहफा दिया है.
सुविधा का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?
योगी सरकार के इस तोहफे के साथ ही उत्तर प्रदेश ऐसा तीसरा राज्य बन गया है, जहां ये सुविधा मिलेगी. इससे पहले दिल्ली और राजस्थान में बुजुर्ग महिलाओं को इन सुविधाओं का लाभ मुहैया कराया जाता है, यहां रोडवेज की बसों में बुजुर्ग महिलाओं को फ्री सेवा की सौगात मिली है.
आपको बता दें, सरकार की तरफ से राज्य के सभी डिपो को निर्देश दिया गया है और बुजुर्ग महिलाओं की सूची मंगाई गई है. परिवहन निगम के मुताबिक फ्री बस सेना के लिए पूरी तैयाकी हो गई है. इसका लाभ लेने के लिए इन महिलाओं को महीने में 99 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद को पूरे महीने कहीं भी यात्रा कर सकेंगी.
कितना खर्च निर्वहन करेगी यूपी सरकार?
यूपी सरकार के मुताबिक इस योजना को लागू करने पर सालाना खर्च तकरीबन 264 करोड़ रुपए आएगा. फिलहाल परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है.
परिवहन निगम ने ये भी बताया कि शहर में कई सारी बसों का संचालन शुरू होगा. निगम ने ये जानकारी भी साझा की कि किन शहरों में कितनी बसें चलाई जाएंगी. मथुरा जिले में 100 बसें, वृंदावन में 50 बसें, बरेली में 25 बसें, अलीगढ़ में 5 बसें, गजियाबाद और मेरठ में 50-50 बसें, मुरादाबाद और शाहजहांपुर में 25-25 बसें संचालित की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- CUET 2022: इस तरह फटाफट कर लें आवेदन, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इसके जरिए ही मिलेगा दाखिला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.