नई दिल्लीः CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 6 मई 2022 है.
इस तरह करें सीयूईटी के लिए आवेदन
सबसे पहले cuet.samarth.ac.in पर जाएं. होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. जो नया पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई सभी जानकारियां देकर रजिस्ट्रेशन करें. अपनी आईडी व पासवर्ड से लॉग-इन करें. यहां सभी डिटेल्स देकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. रजिस्ट्रेशन फीस देकर सब्मिट पर क्लिक करें. अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
आंबेडकर विश्वविद्यालय में भी सीयूईटी से होंगे दाखिले
वहीं, इसी बीच दिल्ली सरकार की ओर से संचालित आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि संस्थान में सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अब ‘संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा’ के माध्यम से दाखिले होंगे.
कुलपति अनु सिंह लाठेर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से होगा.
सीयूईटी में मिले अंकों के आधार पर तय होगी पात्रता
उन्होंने कहा, ‘सभी अभ्यर्थियों के लिए सीयूईटी, 2022 में उपस्थित होना अनिवार्य है, जिसमें वे अभ्यर्थी भी शामिल हैं जो अतिरिक्त सीट पर दाखिला चाहते हैं. पात्रता मानदंड, सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर तय किए जाएंगे.’
'छात्रों के साथ नहीं होगा भेदभाव'
आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कार्तिक दवे (डीन प्लानिंग) ने कहा कि अभ्यर्थी सीयूईटी में केवल उन्हीं विषयों के सवालों के जवाब दे सकेंगे, जो उन्होंने 12वीं कक्षा में पढ़े थे. किसी भी विषय के छात्रों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
'सीयूईटी से छात्रों को मिलेंगे समान अवसर'
छात्र सेवाओं के डीन सुरेश प्रभु ने कहा कि सीयूईटी छात्रों को एक समान अवसर प्रदान करेगा. कुलपति अनु सिंह लाठेर ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शुरू होने वाले नए पाठ्यक्रमों की भी घोषणा की. ये क्रिमिनोलॉजी और फिलॉसफी में ‘मास्टर ऑफ आर्ट्स’ और पॉलिटिकल साइंस में ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स’ हैं.
यह भी पढ़िएः DA Hike: कर्मचारियों के लिए डबल खुशखबरी, इस महीने सैलरी में बढ़े हुए डीए के साथ एरियर भी मिलेगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.