नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लकनऊ में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा और फेमस जगहों में से एक चिड़ियाघर की जगह बदलने जा रही है. लखनऊ में स्थित नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन को अब लखनऊ के बाहरी इलाके में शिफ्ट किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में इस जगह शिफ्ट होगा चिड़ियाघर


देश भर में प्रसिद्ध लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर को राजधानी के बाहरी इलाके कुकरैल वन क्षेत्र में शिफ्ट किए जाने की प्लानिंग चल रही है. जो कि, इसकी मौजूदा जगह से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य जूलॉजिकल गार्डन की वजह से नरही क्षेत्र में लगने वाली भीड़ को कम करना है. बता दें कि, राज्य सरकार ने अभी तक नरही क्षेत्र में भूमि के उपयोग पर कोई फैसला नहीं लिया है, जहां से चिड़ियाघर को शिफ्ट किया जाएगा. 


बनेगी नाइट सफारी


नई जगह पर चड़ियाघर के शिफ्ट होने के बाद यहां पर पर्यटकों को कई और सुविधाओं का फायदा भी मिल पाएगा. बता दें कि, नई जगह पर चिड़ियाघर में वर्ल्ड क्लास नाइट सफारी भी होगी. मंत्रिपरिषद के अनुसार, लखनऊ के वन क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी ब्लॉकों को मिलाकर 2027.4 हेक्टेयर के घने वन के 350 एकड़ क्षेत्र में एक नाइट सफारी और 150 एकड़ क्षेत्र में जूलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी. 


यूपी के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा


राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "लखनऊ चिड़ियाघर को नरही से शिफ्ट कर कुकरैल क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. नाइट सफारी से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. सरकार ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि जूलॉजिकल पार्क और नाइट सफारी की स्थापना के लिए सभी आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी. कुकरैल नाइट सफारी की स्थापना से पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन व्यापार, खानपान, सजावट आदि में लगे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे.



यह भी पढ़ें: IRDAI बना रहा हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टल, फर्जी क्लेम पर लगेगी लगाम, मिलेंगी ये सुविधाएं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.