नई दिल्ली: लंबे समय तक ट्रेनों का संचालन बंद रहने के बाद अब देश में ट्रेनों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान कई ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया था. 


रेलवे ने हाल ही में कई आरक्षित ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू करने के बाद कुछ अनारक्षित ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है. 


अनारक्षित ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट लेना पड़ता है. ऐसे में कोविड गाइडलाइंस का पालन करना मुश्किल हो जाता है.


रेलवे ने रेल यात्रियों को राहत देने के लिए अनारक्षित टिकट बुक करने की सेवा को फिर से बहाल किया है. 


UTS मोबाइल एप


UTS मोबाइल एप के माध्यम से बिना रिजर्वेशन वाले यात्री भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. 


कोरोना काल के दौरान भारतीय रेलवे ने इस सेवा को बंद कर दिया गया था. 


अनारक्षित ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने के बाद रेलवे ने UTS एप टिकट बुकिंग सुविधा भी बहाल की है.



UTS एप के शुरू होने से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा.


इस एप के शुरू होने से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी बेहतरी से हो सकेगा.


इस एप के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: जानिए 12 सालों में कितना बदला WhatsApp, कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका


कैसे बुक करें टिकट


UTS एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 


इस एप के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए यात्री को सबसे पहले अपने फोन में GPS लोकेशन ऑन करना होगा. 


इसके बाद आप पांच किलोमीटर की रेंज में स्थित किसी भी स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक का टिकट एप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. 



UTS एप से जनरल टिकट बुक करने पर भी आपको PNR नंबर दिया जाता है. एक PNR नंबर के तहत चार यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं. 


UTS एप में टिकट बुक करने पर यात्री को डिजिटल मोड में टिकट बुक करना होता है. 


एप में कैसे करें रजिस्ट्रेशन


आपके फोन में उपलब्ध UTS एप में सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. 


मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा. 


इस OTP को सबमिट करने के बाद आपको एक लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा.


इस लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए आप कभी भी UTS एप से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: सुप्रीम कोर्ट ने Junior Translator के खाली पदों पर निकाली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.