Vande Bharat: कल से चलेगी वाराणसी-नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, चेक करें रूट और किराया
Vande Bharat Train: ट्रेन रूट की बात करें तो वाराणसी से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान कर ट्रेन सुबह 07:34 बजे प्रयागराज, 09:30 बजे कानपुर सेंट्रल और अंत में दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी, शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:05 बजे वाराणसी में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 दिसंबर, 2023 से शुरू होगा. उत्तर रेलवे द्वारा जारी बयान के अनुसार, वाराणसी-दिल्ली मार्ग पर यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन भगवा रंग में होगी और इसमें कई नई विशेषताएं भी हैं.
उत्तर रेलवे के अनुसार, 'ट्रेन में बेहतर यात्री सुविधाएं हैं जैसे ऑनबोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, GPS-आधारित यात्री सूचना सिस्टम, आलीशान इंटीरियर, टच-फ्री सुविधाओं के साथ बायो-वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट अन्य.'
ट्रेन की टाइमिंग
ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो ट्रेन सुबह 6 बजे वाराणसी से चलकर दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन 55 मिनट बाद दोपहर 3:00 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी और रात 11:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. वहीं, रेट को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है.
ट्रेन रूट की बात करें तो वाराणसी से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान कर ट्रेन सुबह 07:34 बजे प्रयागराज, 09:30 बजे कानपुर सेंट्रल और अंत में दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी, शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:05 बजे वाराणसी में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.
ये भी पढ़ें- 'तीसरी मुंबई' नाम की एक और सिटी बनेगी! सरकार ने दी मंजूरी, जानें कब और कहां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.