Vistara Airlines:  विस्तारा एयरलाइन्स से सफर करने वाले लोगों को परेशानी झेलने पड़ सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, विस्तारा मंगलवार को लगभग 60 उड़ानें रद्द कर सकती है. एयरलाइन ने सोमवार को भी लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दी थीं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकार लोगों के हवाले से बताया कि यह संख्या 70 तक भी जा सकती है. एयरलाइन ने उड़ान में व्यवधान के लिए पायलटों की कमी को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कहा कि वे स्थिति को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्तारा एयरलाइन ने कहा कि उसे कई उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह पायलटों और चालक दल की कमी से जूझ रही है. कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की गईं और उनमें देरी हुई. यह चालक दल की अनुपलब्धता सहित विभिन्न कारणों से हुआ.'


प्रवक्ता ने यह भी कहा कि स्थिति को स्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं और नियमित क्षमता पर परिचालन जल्द ही फिर से शुरू होगा. प्रवक्ता ने कहा कि टीमें ग्राहकों की असुविधा को कम करने की दिशा में काम कर रही हैं.


प्रवक्ता ने कहा, विस्तारा कुछ घरेलू मार्गों पर 'जहां भी संभव हो, अधिक यात्रियों को ले जाने के लिए' बड़े विमानों का उपयोग कर रही है, जिसमें वाइड-बॉडी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर भी शामिल है. पिछले महीने भी एयरलाइन को इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप