Weather Report: फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर भारत कोहरे में घिरा
मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक कोहरे का कहर जारी रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है.
नई दिल्लीः पहाड़ी इलाकों खासकर कश्मीर में चिल्ला कलां को आखिरी हफ्ते-दस दिन बचे हैं. जाते-जाते चिल्ला जाड़ा पहाड़ों को और जमा कर जाएगा. इसका असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. उत्तर भारत के कई शहरों में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. कोहरे के कारण दृश्यता में कमी आ रही है, साथ ही ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. गाड़ियां पीली लाइट जलाकर धीरे-धीरे चल रही है.
पहाड़ों पर पारा गिरा
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में पारा अभी और भी गिर सकता है. वहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए मौसम विभाग ने 23 जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में हल्की जबकि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होगी.
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता से मौसम में 22 जनवरी के बाद बदलाव आएगा. इससे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी (Snow and Rain) के आसार हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अभी यह आगे कई दिनों तक जारी रहेगा.
घने कोहरे की चपेट में UP
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में भीषण कोहरा देखने को मिल रहा है. लखनऊ (Lucknow) समेत बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी और और पूर्वी यूपी के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छा रहा है. रात में कोहरे का कहर अधिक है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के दोबारा चलने से एक बार फिर से गलन बढ़ेगी.
लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने बताया कि ठंडी हवा के चलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि दो-तीन दिनों के बाद फिर से मौसम करवट लेगा. दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री, जबकि रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में ज्यादा घना कोहरा होने का मौसम विभाग का अनुमान है.
22-23 जनवरी को करवट लेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक- 22 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में घने कोहरे और शीतलहर का कहर रहेगा. वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश घने कोहरे का सामना करेगा. वहीं नॉर्थ ईस्ट में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
वहीं उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 23 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों बूंदाबादी के आसार है. इसके साथ ही ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के आसार भी जताए गए हैं. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि बिहार के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक कोहरे का कहर जारी रहेगा. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़िएः Paytm दे रहा है मुफ्त गैस सिलेंडर का Offer, जानें कैसे उठाएं लाभ?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.