नई दिल्ली: Paytm ने अपनी एप पर गैस बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए एक खास offer निकाला है. ग्राहक Paytm से गैस बुक करके एक गैस सिलेंडर एकदम मुफ्त पा सकते हैं. Paytm रसोई गैस उपभोक्ताओं को नए साल पर यह खास offer प्रदान कर रहा है.
पहली बुकिंग (First Booking) पर मिलेगा फायदा
इस ऑफर के तहत, कोई भी Paytm यूजर एप के माध्यम से रसोई गैस की बुकिंग कर ऑफर का लाभ उठा सकता है. इस ऑफर का लाभ Paytm पर पहली बार गैस बुकिंग करने वाले उपभोक्ता ही उठा सकते हैं. अभी एक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 692 रूपये है. Paytm अपने ग्राहकों को एप से बुकिंग करने पर 700 रुपये के कैशबैक का ऑफर दे रहा है. अगर आप पहली बार Paytm की एप पर गैस बुक कर रहे हैं, तो गैस बुक करते ही कैशबैक आपके Paytm अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको Paytm पर जाकर गैस बुकिंग करनी होगी और आपको एक गैस सिलेंडर बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगा.
यह भी पढ़िए: पैरों या हाथों के दर्द व सूजन से पाए आराम, अपनाए ये घरेलू उपचार
जानें ऑफर से जुड़ी शर्तें
- इस ऑफर के तहत, आपको गैस बुकिंग करने पर 700 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
- इस ऑफर का लाभ सिर्फ Paytm पर पहली बार गैस बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा.
- यह ऑफर सिर्फ 500 रुपये से अधिक गैस बुकिंग अमाउंट पर लागू होता है.
- एक Paytm यूजर सिर्फ एक बार इस ऑफर का इस्तेमाल कर सकता है.
- यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी, 2021 तक ही मान्य है.
- इस ऑफर का इस्तेमाल करने पर आपको पेमेंट करने के बाद एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा.
- इस स्क्रैच कार्ड में ही आपको मिलने वाले कैशबैक की राशि लिखी हुई होगी.
- आपको सात दिनों के भीतर ही इस स्क्रैच कार्ड को इस्तेमाल करना होगा.
- सात दिनों के बाद स्क्रैच कार्ड अमान्य करार कर दिया जाएगा.
- अगर आप अपना स्क्रैच कार्ड पेमेंट के समय नहीं देख पाते हैं , तो आप बाद में भी उसे Cashback and Offers सेक्शन में देख सकते हैं.
कैसे उठाएं कैशबैक की सुविधा
ग्राहक को कैशबैक की सुविधा का लाभ उठाने के लिए Paytm एप में Recharge And Pay Bills सेक्शन में जाकर Book a Cylider के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यह सेक्शन खोलते ही आपको अपनी रसोई गैस कनेक्शन से जुड़ी जानकारी यहां पर भरनी होगी. सारी जानकारी भरने के बाद जब आप पेमेंट सेक्शन की तरफ बढ़ने लगेंगे. तभी आपको नीचे एक 'Apply Promo Code' का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको यहां पर 'FIRSTLPG' कोड डालना होगा. कोड डालते ही 'Code applied Successfully' लिखकर आ जाएगा. अब जैसे ही आप पेमेंट करंगे, पेमेंट सफल होते ही आपको एक स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इसको स्क्रैच करते ही आप अपनी कैशबैक की राशि को जान सकेंगे.
यह भी पढ़िए: BPSC ने APO परीक्षा की Exam Date की जारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.