नई दिल्ली: दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को 366 पर 'बेहद खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जबकि इसके 7 जनवरी को 'खराब' होने की संभावना है. ये जानकारी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 जनवरी तक बेहद खराब रहेगी हवा 


सुबह 10 बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर 313 (खराब) और 206 (बहुत खराब) पर बना हुआ है.


मौसम बुलेटिन के अनुसार, 'चार जनवरी और पांच जनवरी को भी हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है.'


इसमें आगे कहा गया कि प्रमुख सतही हवा दिल्ली के उत्तर-पश्चिम दिशा से आने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 04 किमी प्रति घंटे और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.


इस दिन होगी दिल्ली में बारिश


प्रमुख सतही हवा दिल्ली के उत्तर/पूर्वोत्तर दिशा से 04 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मंगलवार की सुबह हल्के से मध्यम कोहरे के साथ आने की संभावना है.


प्रमुख सतही हवा दिल्ली के उत्तर-पश्चिम/उत्तर-पूर्व दिशा से 05-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आने की संभावना है. आमतौर पर बुधवार को सुबह बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश/गरज हो सकती है. बुधवार से तेज हवाएं चलेंगी.


यह भी पढ़िए: NEET PG: EWS आरक्षण पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी, आय सीमा पर कही ये बड़ी बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.