नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी ने हर किसी की हालत खराब कर रखी है, तपन और गर्म-गर्म लू की लपेटों ने देशभर में लोगों को परेशान कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी साझा की है. जल्द ही बारिश की बूंदें आपको इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत पहुंचा सकती हैं. आपको बताते हैं कि राजधानी दिल्ली में कब-कब बारिश का अनुमान लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना


दिल्ली में लू की चपेट का सामना कर रहे लोगों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। राज्य में अगले दो दिनों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. ये जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दी.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) बुलेटिन के अनुसार, 'आमतौर पर हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि अधिकतम तापमान मंगलवार को 42.0 डिग्री सेल्सियस रहने और बुधवार को 41.0 डिग्री सेल्सियस और गुरुवार को 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.'


इस-इस दिन बारिश होने का अनुमान


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 19-21 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और तेज हवाओं की संभावना व्यक्त की है. सोमवार को शहर के बेस स्टेशन सफदरजंग में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 37.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था.


जम्मू-कश्मीर में भी बारिश की संभावना


जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की/मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'कश्मीर संभाग में, आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और मुख्य रूप से देर शाम से छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.'


विभाग ने अपने बयान में कहा है कि 'इसके बाद, 20 और 21 अप्रैल के दौरान कश्मीर संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ कभी-कभी तेज हवा चलने और अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. जम्मू संभाग में, आज अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्य रूप से साफ और गर्म रहेगा. इसके बाद, 20-21 अप्रैल के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.'


न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 11.2, पहलगाम में 5.5 और गुलमर्ग में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख में द्रास में न्यूनतम तापमान 1.5, लेह में 4.8 और कारगिल में 5.2 रहा. जम्मू में न्यूनतम तापमान 24.6, कटरा में 21.7, बटोटे में 15.8, बनिहाल में 10.6 और भद्रवाह में 11.2 रहा.


इस साल देश में कितनी होगी बारिश?


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बीते गुरुवार को बताया कि इस साल देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, बारिश के 1971-2020 की अवधि के 87 सेंटीमीटर दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत रहने की संभावना है. 


आईएमडी ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के लिए 1971-2020 (अवधि) के आधार पर भारत में 868.6 मिलीमीटर वर्षा होने की संभावना है. यह 1961-2010 अवधि की सामान्य वर्षा 880.6 मिलीमीटर की जगह लेगा.’ प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भाग, मध्य भारत, हिमालय की तलहटी और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और दक्षिणी प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.


इसे भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्र ने बताया कब मिलेगा 18 महीनों का डीए एरियर, 2.18 लाख तक है कर्मचारियों का बकाया


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.