Manmohan Singh admitted to AIIMS: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को गुरुवार को रात करीब 8 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
उनको इमरजेंसी में क्यों भर्ती कराया गया है, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनको सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे सिंह इस साल की शुरुआत में राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए थे, जिससे 33 साल बाद उच्च सदन में उनकी राजनीतिक पारी समाप्त हो गई.
भारत के एकमात्र सिख प्रधानमंत्री ने 1991 में राज्यसभा में प्रवेश किया था. पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में शपथ लेने के चार महीने बाद यह मौका जून 1991 का था.
उन्होंने उच्च सदन में पांच कार्यकालों तक असम का प्रतिनिधित्व किया और 2019 में वह राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यसभा पहुंचे.
नोटबंदी पर दिया अंतिम भाषण
संसद में उन्होंने अंतिम भाषण नोटबंदी पर दिया, जिसमें उन्होंने इसे 'संगठित लूट और वैधानिक लूट' बताया था. पीटीआई के अनुसार, सिंह ने 2021 में एक कार्यक्रम में कहा, 'बेरोजगारी अधिक है और अनौपचारिक क्षेत्र खस्ताहाल है, यह संकट 2016 में लिए गए बिना सोचे-समझे लिए गए नोटबंदी के फैसले से पैदा हुआ है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.