नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश, राजस्थान, राजधानी दिल्ली, पंजाब और मध्यप्रदेश जैसे कई उत्तर भारतीय राज्य भीषण ठंड से ठिठुर रहे हैं. इन राज्यों में बीते दो दिनों से कंपकपाने वाली सर्दी पड़ रही है और भयानक कोहरे ने आम जनजीवन को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है. राजधानी दिल्ली में लगातार कोहरा पड़ रहा है और इससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बार सर्दी पिछले अनेक वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार


लगातार ठिठुरन और कोहरे से जूझ रहे लोगों को अभी सर्दी का सितम और झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Moderate Rain) होने का अनुमान है. इसके बाद इन राज्यों में सर्दी और बढ़ेगी.


क्लिक करें-  भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद खुलेगा रेल मार्ग


पंजाब में शीतलहर और राजस्थान में भीषण सर्दी


आपको बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और नवांशहर में बारिश हो सकती है. राजस्थान में मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि ला-नीना के असर से इस बार जोरदार सर्दी पड़ेगी. अब एंटी साइक्लोन सिस्टम उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं को आगे बढ़ने से रोक रहा है.


उल्लेखनीय है कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को बारिश के आसार हैं. भोपाल में आज सुबह हल्की बूंदें गिरीं, यह सिलसिला कल तक जारी रह सकता है. राजस्थान में 15 दिसंबर के बाद पारा 4 डिग्री तक गिरेगा. बिहार में 15-16 दिसंबर को बारिश के आसार हैं और इससे ठंड बढ़ेगी.


क्लिक करें-  JEE NEET Exam: बड़ा बदलाव करने की तैयारी में मोदी सरकार,1 साल में 4 बार होगी परीक्षा!


जम्मू कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी


आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फ से ढके पहाड़ी राज्यों में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने सोमवार तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की अनुमान लगाया है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234