नई दिल्लीः Health Tips: हेल्दी रहने के लिए लाइफस्टाइल का हेल्दी होना बेहद जरूरी है. लेकिन, कई लोग अपने लाइफस्टाइल में ऐसी आदतें अपना लेते हैं, जो उनके शरीर को फायदे की जगह नुकसान पहुंचाती हैं. इसलिए शरीर को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए ऐसी आदतों को छोड़ना काफी जरूरी हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना भूख के खाना खाने से बढ़ता है मोटापा
अगर आप बिना भूख के भी खाना खाते रहते हैं तो इसे ओवर ईटिंग कहा जाता है. इससे आपका लीवर भी प्रभावित होता है. आपका वजन भी बढ़ने लगता है और आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं. साथ ही आपकी ईटिंग आदतें बदल सकती हैं.


क्षमता से ज्यादा एक्सरसाइज करना ठीक नहीं
एक्सरसाइज करना अच्छी बात है, लेकिन अगर आप अपने शरीर की क्षमता से ज्यादा एक्सरसाइज करने लगते हैं तो एनर्जी की कमी होना, बिल्डिंग डिसऑर्डर, खांसी होना जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं.


ज्यादा देर से डिनर करना हेल्दी आदत नहीं
अगर आप डिनर बिल्कुल सोते समय या देर रात में करते हैं तो यह भी हेल्दी आदत नहीं है. आपको सूरज छिपने तक या 8 बजे तक खाना खा लेना चाहिए ताकि उसे पचने में समय मिल सके.


आधी रात के बाद सोना शरीर को कर सकाता है प्रभावित
शरीर को रेस्ट की काफी जरूरत होती है और अगर स्लीप पैटर्न सही नहीं है तो शरीर कई तरह से प्रभावित हो सकता है इसलिए आधी रात से पहले ही सो जाएं.


एक ही समय पर कई काम करने से हो सकता है स्ट्रेस
अगर आप एक समय पर एक से ज्यादा काम करते हैं तो इससे स्ट्रेस हो सकता है और काम में ध्यान भी नहीं लगता है, जिससे गलतियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़िए: वो पांच चीजें, जो शादी के बाद पति से छिपाती हैं लड़कियां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.