नई दिल्लीः  भाई, WhatsApp पर हो? ये वह सवाल है जो  किसी से Personal या प्रोफेशनल मुलाकात के दरमियां हम एक बार पूछ ही लेते हैं. फिर चाहे प्यार की पींगे बढ़ानी हो या कोई डील करनी हो, बड़ी या छोटी कोई Official बात हो हम सभी कुछ WhatsApp की छोटी-छोटी चिट-चैट में निपटा डालते हैं.  End to End encrypted वाले WhatsApp के भरोसे को हम सच मानकर बेफिकरे बने रहते हैं. लेकिन अब जल्दी ही WhatsApp अपना ये भरोसा तोड़ने वाला है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp बदल रहा है प्राइवेसी पॉलिसी
दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने कहा कि वह WhatsApp का use ही नहीं करते हैं.  उनका इतना कहना Information Technology की दुनिया में एक नए विवाद को जगह दे रहा है. हालांकि विवाद की शुरुआत कुछ महीने पहले हुई जब WhatsApp ने कहा कि वह अपने User की प्राइवेसी पॉलिसी और शर्तों में बदलाव कर रहा है.   



प्राइवेसी यानी कि निजता.  अगर आप ‘यूरोपीय क्षेत्र’ के बाहर या भारत में रहते हैं तो इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप आपके लिए अपनी प्राइवेसी पॉलिसी और शर्तों में बदलाव कर रहा है. अगर आप चाहते हैं कि आप वाट्सऐप इस्तेमाल करें तो आपको उसकी ये शर्तें स्वीकार करनी ही होंगीं. 


एलन मस्क ने कहा- Use Signal
WhatsApp के इस कारनामे को दुनियाभर में हवा मिल ही रही थी कि टेस्ला बनाने वाले दुनिया के अमीर शख्स एलन मस्क ने बड़े ही ऐलानिया तौर पर कहा कि इसमें चिंता की क्या बात है.  उन्होंने एक दिन पहले ही ट्वीट करके कहा- use Signal. यानी कि वे मैसेजिंग ऐप सिगनल को इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं.  Signal App भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है.



इसके एलन मस्क के Use करने के कारण इसे सुरक्षित माना जा रहा है. लेकिन क्या ऐसा वाकई है? क्या है SignalApp जिसकी बात हर ओर अचानक होने लगी है. 


आपका Data नहीं स्टोर करता है SignalApp
Signal App के लिए कहा जा रहा है कि  यह App आपका किसी तरह का पर्सनल डेटा स्टोर नहीं करता. पर्सनल डेटा के तौर पर Signal सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है. इसमें भी  Singnal App आपके नंबर से आपकी पहचान जोड़ने की भी कोशिश नहीं करता है. 


Chat करते हुए नहीं ले सकते हैं स्क्रीन शॉट
इसकी दूसरी खासियत ये है कि Signal ऐप अपने User को Data Linked to You फीचर देता है. इस फीचर को इनेबल करने के बाद कोई भी चैटिंग के दौरान उस चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता. यह प्रक्रिया एक मैसेज को सबसे अधिक सुरक्षित रखने की संतुष्टि देती है.



पिछले दिनों जब सुशांत केस में  फिल्मी हस्तियों की चैट वायरल हुई थी तो भी यह मुद्दा बड़े पैमाने पर उठा था कि आखिर कैसे किसी की Chat वायरल हो सकती है? तब लोगों ने सवाल उठाए थे कि क्या  End to End encrypted की बात सिर्फ WhatsApp का दिखावा भर है. 
 
पुराने मैसेज गायब हो जाते हैं
Signal ऐप एक और बड़ी सुरक्षा देता है. इसके पुराने मैसेज खुद ही गायब हो जाते हैं.  इसके लिए Users खुद ही 10 सेकेंड से लेकर एक हफ्ते तक की Timing खुद ही सेट कर सकते हैं. सेट किए गए टाइम के दौरान आपके मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे. हालांकि Whatsapp ने भी अभी हाल ही में एक फीचर डिसअपिरिंग नाम से पेश किया था. 


WhatsApp vs SignalApp
कायदे से बात करें को WhatsApp और SignalApp एक ही बाप की दो औलादें हैं. फेसबुक के हाथों बिकने के बाद WhatsApp के Co-Founder ब्रायन एक्टन ने Signal Founadation  बनाया.



फेसबुक मैसेजर की तरह ये भी एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. फिलहाल इसे दुनिया का सबसे सिक्योर App माना जा रहा है. 


यह भी पढ़िए- क्या डेटा प्रोटेक्शन बिल से हल हो जाएंगी दिक्कतें


WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी और भारत : क्या हैं प्रावधान
भारत में Data को लेकर सुरक्षा वैसे ही निचले स्तर पर है. यहां Data Protection को लेकर कानून बनने की प्रक्रिया चरण में है. ऐसे में WhatsApp की नई पॉलिसी भारतीयों के लिहाज से खतरनाक ही है. भारत में कंपनियां, वेबसाइट्स आईटी एक्ट की धारा 79 के तहत खुद को सुरक्षित मानती हैं.



यह एक तरीके से खुद को महज माध्यम (इंटरमीडिएट) मानती हैं और समझती हैं कि वह डेटा का इस्तेमाल कैसे भी कर सकती हैं. क्योंकि कानूनी लिहाज से उन्हें कई तरह की छूट मिली हैं.


ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है Signal App
 वाट्सएप चैट के वायरल होने के मामले से ये तो क्लियर हुआ कि वह हमारी बातें कान लगाकर तो सुन रहा था. हम अपना ही आदमी है ऐसा सोचकर उसे Ignore कर रहे थे. लेकिन ये App अब अपनी वाली पर उतर आया है. धमकी दे रहा है कि  8 फरवरी 2021 के बाद भी अगर WhatsApp इस्तेमाल करना है तो प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करना ही है. क्या लोग ऐसा करेंगे? इसका जवाब ट्वविटर दे रहा है. Signal App ट्विटर पर Top trend में है. 


यह भी पढ़िएः इसलिए पड़ रही है डेटा प्रोटेक्शन बिल की जरूरत


टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234