JEE Main Exam 2021 में क्या हुआ बड़ा बदलाव, जानिए यहां
पिछले दिनों एक वेबिनार में Education Minister ने कहा था कि Covid-19 संक्रमण की वजह से इस बार छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसलिए सरकार JEE EXAM में छात्रों के तनाव को कम करने के लिए मल्टीपल च्वाइस सवाल बढ़ाने पर विचार कर रही है.
नई दिल्ली: इस बार JEE Main परीक्षा में खास तरह के बदलाव किए गए हैं. नए साल 2021 में यह परीक्षा 4 बार आयोजित की जाएगी. परीक्षा फरवरी से मई तक हर महीने देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही इस साल से परीक्षा 13 भाषाओं में भी आयोजित की जा रही है. यह एक बड़ा बदलाव है, जिसे नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अपनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले JEE Main की परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती थी. JEE की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती में आयोजित की जाती थी. Education Minister Ramesh Pokhariyal Nishank ने अक्टूबर में कहा था कि JEE की परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी.
पिछले दिनों एक वेबिनार में Education Minister ने कहा था कि Covid-19 संक्रमण की वजह से इस बार छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसलिए सरकार JEE EXAM में छात्रों के तनाव को कम करने के लिए मल्टीपल च्वाइस सवाल बढ़ाने पर विचार कर रही है.
2021 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू
JEE 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर दिया गया है.
यह है JEE Main 2021 का शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 15 दिसंबर से शुरू हो गई है. ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी है.
वहीं आवेदन शुल्क के ट्रांजेक्शन की आखिरी तारीख 16 जनवरी रखी गई है. करेक्शन की तारीख के लिए 18 जनवरी, 2021 का दिन तय किया गया है.
यह भी पढ़िएः CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए तैयार हो रही है SOP
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...