CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए तैयार हो रही है SOP

 CBSE  की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर सामने आया है कि इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया जा रहा है. SOP शिक्षा मंत्रालय की ओर से तैयार किया जा रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 15, 2020, 02:54 PM IST
  • SOP शिक्षा मंत्रालय की ओर से तैयार किया जा रहा है.
  • प्रैक्टिकल परीक्षा थ्योरी आधारित होगी. स्टूडेंट्स को लैब नहीं भेजा जायेगा.
CBSE की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए तैयार हो रही है SOP

नई दिल्लीः Corona महामारी के कारण इस साल पढ़ाई का बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं अब घर से हो रही पढ़ाई के बीच अब बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ गया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बीच यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि आखिर बोर्ड परीक्षाएं कब से होंगीं. CBSE ने कहा है कि परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्रालय के आदेश का इंतजार है. हालांकि एक बड़ा Update भी सामने आया है. 

छात्रों ने शिक्षा मंत्री से किया यह अनुरोध
जानकारी के मुताबिक, CBSE  की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर सामने आया है कि इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) तैयार किया जा रहा है. SOP शिक्षा मंत्रालय की ओर से तैयार किया जा रहा है.

वहीं, सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार 2021 वार्षिक परीक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम में थ्योरी आधारित होगा. प्रश्नों का लिखित उत्तर स्टूडेंट्स को देना होगा. Covid-19 के कारण प्रैक्टिकल नहीं होने के कारण 12वीं के स्टूडेंट्स ने इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा को इस बार टालने के लिए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से अनुरोध किया है. 

प्रैक्टिकल परीक्षा थ्योरी आधारित होगी
स्टूडेंट्स ने मंत्री को पत्र, इमेल और ट्विटर के माध्यम से प्रैक्टिकल परीक्षा 2021 को टालने की मांग की है. स्टूडेंट्स की बातों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर SOP तैयार कर रहा है. इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा अलग-अलग तिथि में करायी जायेगी.

इसके साथ ही सामने आया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा थ्योरी आधारित होगी. स्टूडेंट्स को लैब नहीं भेजा जायेगा. इस बार प्रश्नों को हल करने के लिए दिया जाएगा. स्टूडेंट्स ने कहा है कि इस संबंध में CBSE को भी पत्र लिखकर प्रैक्टिकल परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह किया गया है. यह शैक्षणिक वर्ष में स्कूल लगभग अब तक लगातार बंद रहे हैं. 

यह भी पढ़िएः 6 करोड़ कर्मचारियों को एक साथ गिफ्ट देगा EPFO, श्रम मंत्री की बैठक में फैसला

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़