Guru Nanak Jayanti Bank Holiday: देश में सोमवार यानी 27 नवंबर 2023 को गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. गुरुपुरब गुरु नानक जयंती के लिए जाना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा यानी नवंबर या दिसंबर की पहली पूर्णिमा, इसे सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. गुरु नानक देव जी का जन्म इसी दिन वर्ष 1469 में हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रकाशित एक सूची के अनुसार, बैंकों में छुट्टियां मनाई जाती हैं. नवंबर के महीने में बताया गया था कि बैंक कुल मिलाकर 15 दिन बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार भी शामिल हैं.


27 नवंबर को कहां बैंक बंद रहेंगे?
27 नवंबर (सोमवार)- गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा- त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.


लंबा सप्ताहांत
इन राज्यों में एक लंबा सप्ताहांत भी मनाया जाएगा क्योंकि यह चौथा शनिवार है, इसके बाद रविवार और सोमवार को गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा के कारण छुट्टी रहेगी.


वे राज्य जहां 27 नवंबर को बैंक बंद नहीं हैं?
कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन त्रिपुरा, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, केरल, गोवा, बिहार और मेघालय में बैंक बंद नहीं रहेंगे.


ये भी पढ़ें- Update For Free: आधार में दर्ज जानकारी को बदलना चाहते हैं? ये है फ्री में अपडेट करने की अंतिम तारीख


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.