Xiaomi 12 के कैमरे को लेकर आया अपडेट, भारत में इन फीचर्स के साथ आएगा स्मार्टफोन
स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी के आगामी स्मार्टफोन शाओमी 12 (Xiaomi 12) के फीचर्स को लेकर नई जानकारी सामने आई है
नई दिल्लीः स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) के आगामी स्मार्टफोन शाओमी 12 (Xiaomi 12) के फीचर्स को लेकर नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि शाओमी 12 अल्ट्रा क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और इनमें से एक लेंस 5 एक्स पेरिस्कोप कैमरा होगा.
ये खास फीचर्स होंगे Xiaomi 12 में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर शाओमी 12 अल्ट्रा में 5 एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, तो यह बाजार में आने वाले पहले कुछ फोनों में से एक होगा. स्मार्टफोन में 2के रेजोल्यूशन के साथ 6.6-इंच एमोएलईडी पैनल होने की उम्मीद है.
फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आएगा स्मार्टफोन
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें पूर्ववर्ती की तरह सेकेंडरी स्क्रीन नहीं होगी. यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 एसओसी से संचालित होगा और इसमें एक क्रेजी फास्ट 120 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन होगा.
हालांकि, फोन में फास्ट वायरलेस चार्जिंग हो सकती है, जो कि शाओमी 12 के समान है. शाओमी के इतिहास में यह सबसे अधिक डेंसिटी वाली फास्ट चार्ज सेल है.
50 मेगापिक्सल का होगा मुख्य कैमरा
एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन में 50 एमपी का मुख्य सैमसंग जीएन5 प्राइमरी लेंस, 48 एमपी का 2 एक्स जूम लेंस, 5 एक्स जूमिंग क्षमता वाला 48 एक्स लेंस और अंत में 10 एक्स जूम वाला 48 एमपी सेंसर होगा. इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.
अभी सिर्फ चीन में उपलब्ध है शाओमी 12
बता दें कि Xiaomi 12 वर्तमान में सिर्फ चीन में उपलब्ध है. इसकी कीमत 3,699 युआन है. स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है. चीन में इसे Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X के साथ लॉन्च किया गया था.
याद रहे कि पिछले दिनों शाओमी ने Xiaomi 12 का एक वीडियो जारी किया था. इसमें स्मार्टफोन का कवर हटाकर फोन में दी गई लेटेस्ट टेक्नॉलजी को दिखाया गया था.
यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, न्यूनतम सैलरी में बढ़ेंगे इतने रुपये
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.