नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. उनकी न्यूनतम सैलरी में भारी इजाफा होने जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ा सकती है. इसके बढ़ने पर कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा.
26 हजार रुपये हो जाएगी न्यूनतम सैलरी
खबरों की मानें तो फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी. यानी न्यूनतम सैलरी में 8 हजार रुपये का इजाफा होगा. बताया जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिलने पर इसे बजट 2022 आने से पहले जारी किया जा सकता है.
फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे कर्मचारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता बढ़ने से पहले फिटमेंट फैक्टर को लेकर सरकार कोई फैसला कर सकती है. अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 है, जबकि कर्मचारी लंबे समय से इसे 3.68 करने की मांग कर रहे हैं.
सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे कर्मचारी
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर ही आधार होता है. कर्मचारी संगठन इस पूरे मामले पर सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यूनतम सैलरी में बड़ा इजाफा किया जा सकता है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को लेकर केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है. कैबिनेट की मुहर लगने के बाद इसे एक्सपेंडिचर में शामिल किया जा सकता है.
अगर फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जाता है और कर्मचारियों की बेसिक पे 18 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपये कर दी जाती है तो महंगाई भत्ते में भी इजाफा होगा. अभी महंगाई भत्ता बेसिक पे के 31 फीसदी के बराबर दिया जा रहा है.
अभी 18 हजार की बेसिक पे पर केंद्रीय कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर 2.57 के हिसाब से 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलते हैं.
यह भी पढ़िए: Vivo ने बेहद कम कीमत में लांच किया Y21E स्मार्टफोन, जानिए इसके शानदार फीचर्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.