Blinkit News: भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) ने 2999 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर के लिए EMI (समान मासिक किस्त) विकल्प शुरू किया है. इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों को महंगे सामान की खरीदारी और अच्छा प्रबंधनीय तरीका प्रदान करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लिंकिट के संस्थापक अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'हमने ब्लिंकिट पर EMI के साथ खरीदारी शुरू की है! EMI विकल्प 2,999 रुपये से ज्यादा के सभी ऑर्डर पर लागू होंगे (सोने और चांदी के सिक्कों वाले ऑर्डर को छोड़कर) हमारा मानना ​​है कि इससे हमारे ग्राहकों की सामर्थ्य बढ़ेगी और वे बेहतर वित्तीय योजना बना पाएंगे.'


ब्लिंकिट पर EMI विकल्प का लाभ कौन उठा सकता है?
EMI विकल्प 2,999 रुपये से ज़्यादा के सभी ऑर्डर पर लागू होंगे.


EMI विकल्प, प्रोसेसिंग शुल्क के लिए ली जाने वाली ब्याज दरें


जिन ग्राहकों के पास इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड हैं, वे EMI विकल्प का लाभ उठा सकते हैं.


-HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 199 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है.


-SBI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI 15% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 99 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है.


-ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI 15.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 199 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है.


-Kotak Mahindra Bank क्रेडिट कार्ड EMI 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 199 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है.


-Axis Bank क्रेडिट कार्ड EMI 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 1% प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है.


-RBL बैंक क्रेडिट कार्ड EMI 13% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 199 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है.


-CITI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 1% प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है.


किन ऑर्डर पर लागू नहीं है EMI
सोने और चांदी के सिक्के ऑर्डर करेंगे और खरीदेंगे तो उस खरीदारी पर EMI का विकल्प नहीं मिलेगा.


Blinkit से EMI विकल्प का लाभ कैसे उठाएं?


स्टेप 1: कार्ट में जोड़ने के लिए प्रोडक्ट का चयन करें.
ध्यान दें कि भुगतान राशि 2999 रुपये से अधिक होनी चाहिए.


स्टेप 2: चेकआउट पर EMI विकल्प सर्च करें और चुनें.


ध्यान देने योग्य बातें
-EMI योजना का लाभ उठाने के लिए, ऑर्डर देते समय बिल का पूरा भुगतान करना होगा.


-ऑर्डर डिलीवर होने के बाद, बैंक 3-5 दिनों में आपकी EMI प्रोसेस कर देगा.


ये भी पढ़ें- सड़क पर फैल गई जहरीली झाग, ऐसा लगा बेंगलुरु के पास यमुना नदी आ गई हो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.