सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा खाना, फूड डिलिवरी कंपनी ने की घोषणा
लोगों को खाने-पीने का सामान बहुत जल्द सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा. फूड डिलिवरी कंपनी ने जल्द ही तत्काल डिलिवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इससे लोगों को खाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
नई दिल्लीः लोगों को खाने-पीने का सामान बहुत जल्द सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा. फूड डिलिवरी कंपनी ने जल्द ही तत्काल डिलिवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इससे लोगों को खाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
जोमैटो ने की सुविधा शुरू करने की घोषणा
दरअसल, खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच जोमैटो ने महज 10 मिनट में ही तत्काल डिलिवरी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी के संस्थापक दीपेंद्र गोयल ने सोमवार को एक ब्लॉगपोस्ट में यह जानकारी दी.
किसी पर दबाव नहीं बनाएगी कंपनी
हालांकि, गोयल ने कहा कि कंपनी इसके लिए अपने डिलिवरी भागीदारों पर किसी तरह का दबाव नहीं डालेगी. कंपनी इस लक्ष्य को अपने नेटवर्क के जरिये हासिल करेगी.
उन्होंने कहा, 'आज ग्राहक अपनी जरूरतों का तेजी से जवाब चाहते हैं. वे न तो योजना बनाना चाहते हैं और न ही इंतजार करना चाहते हैं. वास्तव में जोमैटो ऐप पर कम समय में डिलिवरी करने वाले रेस्तरांओं को छांटना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फीचर है.’
ये है जोमैटो की तैयारी
आपको बता दें कि जोमैटो अल्ट्रा फास्ट डिलीवरी के लिए बड़े लॉन्च क्लाउड किचन के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर रहा है. इससे वह अपने ग्राहकों को दस मिनट के अंदर फूड डिलीवरी करने में सफल हो पाएगी.
खाने की क्वॉलिटी से नहीं होगा समझौता
इसके साथ ही कंपनी ने इस बात को भी कंफर्म किया कि ऐसा नहीं है कि फूड जल्दी आएगा तो उसकी क्वॉलिटी से कोई समझौता किया जाएगा. लोगों को जिस तरह खाना 30 मिनट के भीतर मिलता है वैसा ही दस मिनट में दिया जाएगा.
यह भी पढ़िएः UGC का बड़ा अपडेट, 12वीं के अंकों से नहीं बल्कि सिर्फ इस परीक्षा से मिलेगा ग्रेजुएशन में एडमिशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.