Splitsvilla X3 का प्रोमो हुआ आउट, Sunny Leone का दिखा देसी अंदाज
सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों अपने एमटीवी के `स्प्लिट्सविला X3` (Splitsvilla X3) की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में सनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरने के साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से फैंस को दीवाना बनया हुआ है. इन दिनों सनी लियोन अपनी आगामी प्रोजेक्ट Splitsvilla X3 के कारण फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
Splitsvilla X3 का प्रोमो हुआ जारी
जल्द ही सनी लियोन (Sunny Leone) अब जल्द ही एमटीवी के 'स्प्लिट्सविला X3' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस बीच अब सनी लियोन (Sunny Leone Video) ने 'स्प्लिट्सविला X3' (Splitsvilla X3) का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है.
सनी ने पूछा- क्या आप तैयार हैं
वीडियो में सनी लियोन (Sunny Leone) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि सनी जंगलों में नाव के ऊपर अपनी अदाएं दिखा रही हैं और शानदार पोज भी दे रही हैं. फैंस के बीच वीडियो शेयर कर सनी ने कैप्शन में लिखा, 'क्या आप तैयार हैं प्यार के दो पहलुओं को देखने के लिए'.
शनिवार से शुरू हो रहा है 'स्प्लिट्सविला X3'
बता दें कि 'स्प्लिट्सविला X3' इस हफ्ते शनिवार से शुरू हो रहा है. एक्ट्रेस इस शो को रणविजय सिंह संग होस्ट करती हैं.
फैंस सनी के इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. इस वीडियो को एक घंटे में ही 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सनी का कमेंट बॉक्स तारीफ से भर चुका है.
जल्द ही वेब सीरीज अनामिका में आएंगी नजर
मालूम हो कि सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'जिस्म 2' से की थी. उसके बाद सनी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. अब सनी ने साउथ का रुख किया है. बता दें कि सनी जल्द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'अनामिका' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सनी लियोन ने बिग बॉस सीजन 5 में एंट्री की थी.