`केआरके कुत्ता` सॉन्ग के बाद `मीका सुअर` गाना हुआ रिलीज, दोनों के बीच जुबानी जंग जारी
फिल्म एक्टर व समीक्षक कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) सुर्खियों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते. केआरके ने मीका सुअर (Mika Suwar) सॉन्ग रिलीज कर दिया है. मीका सॉन्ग को केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है.
नई दिल्ली: फिल्म एक्टर व समीक्षक कमाल आर खान यानी केआरके (KRK) सुर्खियों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ते. केआरके खुद को दुनिया का नंबर 1 फिल्म क्रिटिक मानते हैं तो वहीं कई बार फिल्मों पर किए गए उपहास की वजह से केआरके सेलिब्रिटी के निशाने पर आ जाते हैं.
इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए केआरके ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे का मजाक बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने सलमान खान पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सलमान ने उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें-पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा संग निक्की तंबोली का शांति सॉन्ग आउट, दिखा ग्लैमरस अंदाज.
केआरके के फिल्म राधे को लेकर किए गए ट्वीट के खिलाफ मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने उन्हें चेतावनी दे डाली थी. मीका और केआरके के बीच इसके बाद से ट्वीट के जरिए लगातार जुबानी हमला किया गया. आखिरकार मीका ने केआरके कुत्ता सॉन्ग (Kutta Song) निकालकर केआरके को जवाब दिया.
अब केआरके ने मीका सुअर (Mika Suwar) सॉन्ग रिलीज कर दिया है. मीका सॉन्ग को केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला है. इतना ही नहीं KRK ने मीका को ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि मेरे बेटे मीका सिंह. ये रहा ब्लॉकबस्टर सुअर सिंगर सॉन्ग. केआरके सोशल मीडिया का किंग है. इसलिए अपने बाप को मत सिखाओ बेटा जी.
ये भी पढ़ें-खतरों के खिलाड़ी से लौटते ही राहुल वैद्य करेंगे गर्लफ्रेंड दिशा से शादी!.
केआरके ने हाल ही में विद्या बालन की फिल्म शेरनी का भी मजाक बनाया और उसे छोटी फिल्म बता दी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.