नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती के सामने आज भी हर एक्ट्रेस मात खा जाती है. उनकी खूबसूरती के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में हैं. जो भी उन्हें देखता है बस देखता ही रह जाता है.पिछले कुछ समय में ऐश ने बेशक अभिनय की दुनिया से कुछ दूरियां बना ली हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से वह चर्चा में बनी रहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने शेयर की फोटो


अब एक बार फिर से ऐश्वर्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. दरअसल, ये ऐश की पुरानी फोटो है जिसे हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) में पोस्ट किया था. इस फोटो में ऐश का काफी यंग और बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.


ऐश के फैन पेज पर हुई वायरल


हालांकि, अब बेशक ऐश की यह तस्वीर सोनम की स्टोरी से हट गई हो, लेकिन ऐश के फैन पेज से इसे अपनी पोस्ट में शेयर करना शुरू कर दिया है.



इस तस्वीर में ऐश 2 पीस पहने बैठी कैमरा में पोज दे रही हैं. इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह 1994 के उस दौरान की है जब वह मिस वर्ल्ड पेजेंट का हिस्सा बनी थीं.


ऐश पर फिदा हुए फैंस


ऐश के चाहने वाले अब जहां एक ओर उनकी इस पुरानी तस्वीर पर फिदा हो गए हैं, वहीं लोग इसे देखकर थोड़े हैरान भी हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो में ऐश की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया ऐश्वर्या. आप आकर्षित दिख रही हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कोई ऐश्वर्या जैसा नहीं हो सकता.'


इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं ऐश


ऐश के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'फन्ने खां' में देखा गया था. फिलहाल वह मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'पोन्निइन सेल्वन' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें- समीरा रेड्डी सहित पति और दोनों बच्चे भी हैं कोरोना पॉजिटिव, बेटे में दिखे ऐसे लक्षण


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.