नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) को लेकर सुर्खियों में हैं. इन फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी. फैंस दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो 


फिल्मों के साथ-साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन अपनी आने वाली फिल्मों से  जुड़ी जानकारी शेयर करते रहते हैं. इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं.


वाणी संग रोमांटिक अंदाज में नजर आए अक्षय 



अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता, वाणी कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म बेल बॉटम के सॉन्ग 'मरजावां' पर रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Some songs stay with you forever'. फैन्स को उनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है. 


ये भी पढ़ें- Photos: बोल्डनेस छोड़ ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं मौनी रॉय, हेयर स्टाइल ने खींचा ध्यान


27 जुलाई को बडे़ पर्दे पर दस्तक देगी फिल्म


बता दें कि फैंस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं.


ये भी पढ़ें- छोटे पर्दे की संस्कारी बहू रूबीना दिलैक ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा


अक्षय अपनी इस फिल्म के साथ 27 जुलाई को बडे़ पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. फिल्म बेलबॉटम एक जासूसी थ्रिलर है. अक्षय की इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.