नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त फिल्मों के लिए मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना वहां से लगतार अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं 



अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अक्षय कुमार अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं. मालदीव में छुट्टियां बिताते हुए भी अक्षय अपने फैंस को नहीं भूले, वह वहां से भी अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह फिश ट्यूब पर बैठकर स्लाइड के जरिए पानी में छलांग लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया का डांस देख पहचानना मुश्किल


फिश ट्यूब पर बैठकर स्लाइड करते नजर आए अक्षय 



अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. फैंस को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा हैं कि अभी तक इस वीडियो को तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस बार-बार वीडियो देख अक्षय कुमार का यह अलग अंदाज पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्लाइड पर बैठे छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि पापा की ये हालत देख बेटी नितारा जोर-जोर से हंसना शुरू कर देती हैं. 


ये भी पढ़ें- देर रात Aliaa Bhatt के बर्थडे में पहुंचे ये स्टार, रणबीर कपूर नहीं हुए शामिल


पापा की ये हालत देख जोर-जोर से हंसी नितारा 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


वीडियो शेयर कर अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'छुट्टियों का आखिरी दिन. अनुमान लगाइये कि किसने मुझे जोर देकर कहा कि मैं उसके पसंदीदा फिशी ट्यूब पर बैठूं और अब वह मुझपर हंस रही है.' अक्षय का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.