Anupamaa: काव्या-वनराज हुए रोमांटिक, सिजलिंग डांस Video हुआ वायरल
टीवी शो `अनुपमा` हर दिन और दिलचस्प होता जा रहा है. शो के सभी किरदार अपने आपमें काफी शानदार हैं. इसी बीच अब काव्या और वनराज का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में हर दिन नए मोड़ देखने को मिलते रहते हैं. शो में हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है. खासतौर पर लीड रोल अनुपमा में नजर आने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को खासतौर पर पसंद किया जाता है. ऐसे में इस शो ने टीआरपी के मामले में भी सभी शोज को पछाड़ दिया है.
शो में आएगा नया ट्विस्ट
अब आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि शो में कुछ नए ट्वीस्ट आने वाले हैं. जल्द ही इसमें अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया की एंट्री होने वाली है. इन दोनों की मुलाकात एक रीयूनियन पार्टी में होगी.
इसी पार्टी में काव्या (मदालसा शर्मा) और वनराज (सुधांशु पांडे) का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.
काव्या औ वनराज की दिखी खूबसूरत कैमेस्ट्री
इस रीयूनियन पार्टी में जहां एक ओर काव्या बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं वनराज भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. अब इसी पार्टी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिनमें काव्या और वनराज की जबरदस्त कैमेस्ट्री दिख रही है. हालांकि, बता दें कि ये वीडियो शो का हिस्सा नहीं है, बल्कि इसे सेट पर इन दोनों ने मस्ती में शूट किया है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं मदालसा
मदालसा शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. फैंस अब इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के चाहने वाले लगातार इस पर कमेंट्स कर उनके लुक्स की काफी सराहना कर रहे हैं. वैसे, मदालसा अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
ये भी पढ़ें- दोनों वैक्सीन डोज लेने के बावजूद फराह खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, कहीं ये बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.