दोनों वैक्सीन डोज लेने के बावजूद फराह खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, कही ये बात

मशहूर फिल्मकार और कोरियोग्राफर फराह खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने बताया कि वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2021, 05:57 PM IST
  • फराह खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं
  • फराह पहले ही दोनों वैक्सीन डोज ले चुकी थीं
दोनों वैक्सीन डोज लेने के बावजूद फराह खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, कही ये बात

नई दिल्ली: देशभर में अब भी लगातार कोरोना वायरस (Corona Virus) से लोग संक्रमित हो रहे हैं. मशहूर हस्तियां भी छोटी सी लापरवाही से इस महामारी की चपेट में आ रही हैं. ऐसे में अब खबर आई है कि बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्मकार और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.

फराह खान (Farah Khan) ने खुद की जानकारी

फराह ने बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं और जल्द ही इससे उबरने की उम्मीद कर रही हैं. 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम' और 'हैपी न्यू ईयर' जैसी फिल्में पेश करने वाली 56 वर्षीय निर्देशक ने यह भी बताया कि उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इसके बावजूद वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.

फराह को लग चुके हैं दोनों टीके

फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'टीके की दोनों खुराक लेने और टीकाकरण करा चुके अधिकतर लोगों के साथ काम करने के बावजूद मैं कोविड से संक्रमित हो गई हूं. मैंने पहले ही उन सभी को परीक्षण कराने के लिए बोल दिया है जिनके संपर्क में मैं आई हूं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'अगर मैं (अधिक उम्र और घटती याददाश्त की वजह से) किसी को भूल गई हूं तो कृपया वह भी जांच करा लें. मुझे शीघ्र ही स्वस्थ हो जाने की उम्मीद है.'

इन शोज में दिखने वाली हैं फराह

गौरतलब है कि फराह खान फिलहाल 'जी कॉमेडी शो' में जज के रूप में नजर आ रही हैं और उन्होंने हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ एक डांस रियलिटी शो के लिए भी शूट किया था. इसके अलावा कहा जा रहा है कि उन्हें जल्द ही महानायक के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में दीपिका पादुकोण के साथ देखा जाने वाला है.

मुंबई में कोरोना के नए मामले

बता दें कि मंगलवार को मुंबई में कोविड-19 के 323 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति ने इस संक्रमण के कारण अपनी जान भी गवां दी है. महानगर में अब तक 7,44,155 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 15,977 की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- इसलिए करियर में आमिर खान की मदद नहीं लेना चाहते भाई फैसल, जल्द कर रहे हैं वापसी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़