दिल्ली के यूट्यूबर गौरव ने कुत्ते को गुब्बारे से बांधकर उड़ाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के एक चर्चित यूट्यूबर गुब्बारे के सहारे डॉग को बांधकर आसमान में उड़ाता नजर आ रहा है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चर्चित यूट्यूबर गुब्बारे के सहारे डॉग को बांधकर आसमान में उड़ाता नजर आ रहा है. हालांकि शिकायत मिलने के बाद यह यूट्यूबर गौरव शर्मा गिरफ्तार हो गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुब्बारे के सहारे डॉग को बांधकर हवा में उड़ाया
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी यूट्यूबर गौरव और उसकी मां पर दिल्ली पुलिस ने आइपीसी की धारा 188, 269, 34, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है. आरोपी ‘गौरव जॉन’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है.
ये भी पढ़ें- पति अभिनव शुक्ला को रुबीना कर रही याद, इंस्टाग्राम लाइव पर बताई दिल की बात
आरोपी गौरव ने गुब्बारे के सहारे डॉग को बांधकर हवा में उड़ाते हुए वीडियो बनाया और अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया. हालांकि अब गौरव ने उस वीडियो को डिलिट कर दिया है.
कई धाराओं के तहत गौरव पर हुआ केस दर्ज
वीडियो को सबसे पहले जानवरों के हित में काम करने वाली संस्था PFA ने देखा और आरोपी गौरव शर्मा पर पशु क्रूरता (Animal Cruelty) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, यूट्यूबर गौरव जॉन ने पिछले दिनों हाइड्रोजन वाले गुब्बारे से अपने पालतू कुत्ते (डॉलर) को हवा में उड़ा दिया.
ये भी पढ़ें- मंत्र पढ़ते-पढ़ते थक गए पंडित जी, तो दुल्हा-दुल्हन अग्नि के सामने करने लगे ऐसी हरकत
यूट्यूबर गौरव ने मांगी माफी
वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूबर गौरव ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया और सबसे माफी मांगी. वीडियो में गौरव ने कहा कि उन्होंने वीडियो में सभी तरह की सुरक्षा का ध्यान रखने का प्रयास किया था. गौरव ने कहा वह जानवरों से बेहद प्यार करते हैं और अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.