नई दिल्ली: न्यूयॉर्क में पहली बार मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट ऑर्गेनाइज किया गया. ऐसे में वहां कंटेस्टेंट्स ने काफी हिंसक रुख अपनाया. आफ्टर पार्टी के दौरान श्रीलंका की कंट्सेटेंट्स में खूब मारपीट हुई और साथ ही होटल में जमकर तोड़फोड़ भी की. इस हंगामे के बाद मिस श्रीलंका पेजेंट की जमकर आलोचना की जा रही है.



महिला-पुरुष में हाथापाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूयॉर्क के स्टेटन आइलैंड में मिस श्रीलंका ब्यूटी पेजेंट आयोजित किया गया था. इस पूरे आयोजन में 14 कंटेस्टेंट्स और 300 के करीब गेस्ट सामिल हुए थे. पेजेंट में विनर की अनाउसमेंट के बाद आफ्टर पार्टी की गई. देखते ही देखते कंटेस्टेंट्स आक्रामक हो गईं और महिला-पुरुष सबमें जमकर धक्का-मुक्की हुई.



गिरफ्तारियां जारी


झगड़ा इतना बढ़ गया था कि होटल में जमकर तोड़फोड़ हुई. मामला शांत करवाने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा. पुलिस ने झगड़ा शांत तो करवाया लेकिन ये किस बात पर सुरू हुआ और किसने शुरू किया साथ ही मिस श्रीलंका की विजेता एंजेलिना इसमें शामिल थीं या नहीं इस पर अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है.



शर्मनाक घटना


हमेशा से ही श्रीलंका के ब्यूटी पेजेंट विवादों का हिस्सा रहे हैं. ऑर्गेनाइजर ने जहां इंटरव्यू में अपने किसी भी कंटेस्टेंट के लड़ाई में शामिल होने से इनकार किया वहीं वीडियो में कुछ और हकीकत सामने आ रही है. ऐसे में लोग ताज वापिस लेने के लिए भी बार-बार दबाव बना रहे हैं. बता दें कि 2021 में मिसेज श्रीलंका में विनर के सिर से ताज छीनने की भी घटना हुई थी. 


ये भी पढ़ें: टैरेंस लुईस पर लगा था नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने का इल्जाम, अब दिया मुंहतोड़ जवाब


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.