नई दिल्ली: जानवर दुनिया के सबसे प्यारे और वफादार दोस्त माने जाते हैं. इनमें से भी कुत्ता सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. दोस्ती को निस्वार्थ भाव से निभाने के लिये कुत्ते का ही उदाहरण दिया जाता है. इन दिनों इंटरनेट पर एक महिला की तस्वीरें वायरल रही हैं जो जानवरों के प्रति इंसान की असली भावनाओं को प्रदर्शित कर रही हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


8 साल से कचरे की पॉलीथीन में जिंदगी गुजार रही महिला


लूज मारिया ओल्मेडो बेल्ट्रान नाम की इस महिला को Chole कहकर पुकारा जाता है. महिला 8 सालों से कूड़े कचरे के ढ़ेर वाली पॉलीथीन में रहकर जिंदगी गुजारने को विवश है. सर्दी, गर्मी और बारिश के मौसम में भी वो उसी कचरे के बैग में रहती है. बड़ी बात ये है कि इस दौरान उसका कत्ता भी उसके साथ रहता है. 


ये भी पढ़ें- पति संग डांस करते हुए Neha Kakkar ने की घर की सफाई, जबरदस्त वायरल हुआ वीडियो


लूज मारिया ओल्मेडो बेल्ट्रान नाम की ये महिला जानवरों को कितना  प्यार करती है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके साथ केवल एक नहीं बल्कि 6 कु्त्ते रहते हैं. पुलिस ने उसे समझाया कि वो घर न होने कारण किसी शेल्टर में रह सकती है. लेकिन महिला ने शेल्टर में जाने से इनकार कर दिया क्योंकि शेल्टर में उसके ये कुत्ते उसके साथ नहीं जा सकते है.



इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं तस्वीरें


आपको बता दें कि मैक्सिको की महिला की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस चौंकाने वाली घटना को फोटोग्राफर Omar Camarillo ने कैमरे में कैद किया था. जब तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो लोग भावुक हो गए. जो भी ये तस्वीरें देख रहा है वो पूरी तरह हिल जाता है. एक बुजुर्ग महिला को इतनी तकलीफों का सामना करना पड़ा फिर भी उसने बेसहारा जानवरों का साथ नहीं छोड़ा.  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.