नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) पिछले कुछ दिनों से अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं. केआरके (KRK) अपने विवादित बयानों के लिए काफी मशहूर हैं. वह हर किसी न किसी मशहूर हस्ती पर कमेंट करने की वजह से विवादों में फंसे रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवादों में फंसे केआरे 


सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Media) पर काफी एक्टिव रहने वाले केआरके पिछले कुछ दिनों में सलमान खान (Salman Khan), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), मीका सिंह (Mika Singh), मलाइका-अर्जुन और विद्या बालन जैसे बड़े सितारों से पंगा ले चुके हैं. अब केआरके (KRK) विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. 


सामने आया केआरे का काला सच


दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर रोहित चौधरी (Rohit Choudhary) ने हाल ही में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio Recording) को अपने  ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस ऑडियो को सुनने के बाद हर किसी को केआरके (KRK) की असलियत के बारे में पता चल गया. इस ऑडियो में वह 25 लाख की डिमांड करते सुनाई दे रहे हैं. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह किसी प्रोड्यूसर से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं.


केआके निगेटिव पब्लिसिटी न करने के लिए लेते हैं 25 लाख



रोहित चौधरी (Rohit Choudhary) ने ऑडियो रिकॉर्डिंग को शेयर कर दावा किया है कि केआरके (KRK) बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है. जो इंडस्ट्री के लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे वसूलता है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि केआरके निगेटिव पब्लिसिटी न करने के लिए हर फिल्म का 25 लाख रुपये लेते हैं.


ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन ने डब्बू रतनानी के लिए करवाया ऐसा फोटोशूट, वायरल हो गई तस्वीर


केआरके को बताया ब्लैकमेलर


इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके सामने एक बड़ा खुलासा करने वाला हूं. जहां मैं आपको एक रिकॉर्डिंग सुनाने वाला हूं. मैं आपके सामने भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े ब्लैकमेलर को लेकर आने वाला हूं. जो फिल्मों का निगेटिव पब्लिसिटी नहीं करने के लिए पैसे मांगता है.'


ये भी पढ़ें- अपनी नई कार में बैठी नजर आईं शहनाज गिल, अब कीमत जानने के लिए उत्साहित हुए फैंस


ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #KRKBlackMailer


इस ऑडियो में केआरके कहते हैं, '25 लाख ही मेरा रेट है. यही हमारा काम है. हमारे पास भी स्टाफ है. जिन्हें हमें पगार देनी होती है'. ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार केआरके को ट्रोल कर रहे हैं. ट्विटर पर #KRKBlackMailer ट्रेंड कर रहा है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.