नई दिल्ली: लंबे समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. कंगना देश से जुड़ा मसला हो या फिल्म इंडस्ट्री से, हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना (Kangana Ranaut on Fairness cream) ने बॉलीवुड को लेकर फिर से एक बड़ी बात कही. एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस का गोरा रंग काफी पसंद किया जाता है. हर किसी को अभिनेत्रियां गोरी ही पसंद आती है. 



इसलिए मैंने कुछ अलग करने का सोचा और आज इतने सालों से इंडस्ट्री में बनी हुई हूं. वहीं इससे पहले भी कंगना कह चुकी हैं कि उन्हें बचपन से ही फेयरनेस का कॉन्सेप्ट समझ में नहीं आया. क्योंकि इससे आप युवाओं के सामने क्या पेश कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-कई लड़कियों से शारीरिक संबंध होने के बाद भी पत्नी आलिया ने नहीं छोड़ा नवाजुद्दीन का साथ.


इतना ही नहीं अपनी बहन रंगोली का उदाहरण देते हुए कंगना ने कहा था कि मेरी बहन रंगोली सांवली है लेकिन बेहद खूबसूरत है. अगर मैं भी अन्य एक्ट्रेस की तरह फेयरनेस क्रीम या इस तरह के कैंपेन का हिस्सा बनती हूं तो मेरी बहन की यह इंसल्ट होगी. 


जब मैं मेरी बहन के साथ ऐसा नहीं कर सकती तो पूरे देश की जनता के साथ ऐसा कैसे कर सकती हूं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.