नई दिल्ली: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जिस परिवार ने सबसे ज्यादा लंबे समय तक राज किया है उसमें कपूर खानदान का नाम शामिल है. यह बात अलग है कि पुराने समय में कपूर खानदान की बहू-बेटियां फिल्मों में काम नहीं करती थी लेकिन समय के साथ बहुत कुछ बदल चुका है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड में कपूर खानदान की लाडली बेटियां करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने राज किया है. करीना आज भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. 


दोनों रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) और बबीता कपूर की बेटियां हैं लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही बबीता कपूर (Babita Kapoor) फैमिली को छोड़ अलग रहने लगी थीं और यही वजह है कि बबीता ने अकेले ही दोनों की परवरिश की.


ये भी पढ़ें-मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहन यामी ने रचाई शादी, वेडिंग लुक की हो रही हर तरफ चर्चा.


बबीता ने साल 1971 में रणधीर कपूर से शादी की थी जिसके बाद कपूर खानदान के नियम को देखते हुए बबीता को भी अपना फिल्मी करियर शादी के बाद छोड़ना पड़ा था.


हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में करीना ने अपने फैमिली से जुड़े कई बड़े खुलासे किए. इस इंटरव्यू में करीना ने बताया कि कैसे उनकी मां ने अकेले दोनों बहनों की परवरिश की और उन्हें कपूर खानदान से किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं मिली.



साथ ही करीना ने यह भी बताया कि घर चलाने के लिए बबिता हमेशा कोई न कोई काम करती रहती थी और साथ ही अपना एक रियल एस्टेट का बिजनेस भी चलाती थीं. मुश्किल हालातों में भी बबीता ने दोनों बेटियों को पाला और सब कुछ अकेले ही संभाला.


ये भी पढ़ें-नुसरत जहां से पहले उनकी बेस्ट फ्रेंड मिमी चक्रवर्ती को यश दासगुप्ता कर चुके हैं डेट!


करीना ने अपनी मां पर गर्व जताते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी मां ने हमारी इतनी अच्छी परवरिश की और आज भी हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.