`The Empire` को लेकर बढ़ा आक्रोश, `बाबर` का किरदार देख फूटा लोगों का गुस्सा
`द एम्पायर` (The Empire) वेब सीरीज रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म की डिमांड बढ़ती जा रही है, लोग मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में जाने की वजह घर पर रहकर ही वेबसीरीज देखना पसंद करने लगे हैं. वहीं ओटीटी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हर बड़ा निर्माता-निर्देशक, स्टार्स इन प्लेटफॉर्म की ओर दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
दूसरी तरफ यह भी कह सकते हैं कि कई कलाकार जिन्हें फिल्मों में खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पाया, उन्हें ओटीटी ने बड़ा मौका दिया. वहीं कई सीरीज ऐसे भी हैं जिसे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ जाता है. मिर्जापुर, तांडव, आश्रम के बाद इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर वेब सीरीज 'द एम्पायर' (The Empire) को बॉयकॉट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-भतीजे निर्वाण संग सलमान खान ने शेयर की फोटो, Swag देख लोगों ने बताया अगला स्टार.
'द एम्पायर' (The Empire) हॉटस्टार पर रिलीज की गई है, रिलीज के साथ ही यह विवादों में आ गई है. यह सीरीज मुगल शासक बाबर के जीवन पर आधारित है. वहीं खबरों की मानें तो यह सीरीज एलेक्स रदरफोर्ड की नॉवेल 'एम्पायर ऑफ द मुगल - रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ' पर आधारित है.
सीरीज में एक्टर कुणाल कपूर, डिनो मोरिया, शबाना आजमी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. लोग सीरीज का विरोध इस बात को लेकर कर रहे हैं कि इसमें बाबर को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है और उनका महिमामंडन किया गया है.
ये भी पढ़ें-सब्यसाची के लहंगे में दिखीं पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बहू, फोटोज वायरल.
कुछ यूजर्स बाबर को राष्ट्र विरोधी और हिंदुओं का दुश्मन बताकर विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को ट्विटर पर पूरे दिन #UninstallHotstar ट्रेंड करते देखा गया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.