नई दिल्ली: एक्टर KRK अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा कॉन्ट्रोवर्सीज में घिरे रहते हैं. हर मुद्दे पर उनका रिएक्शन आ ही जाता है. वो अपने इस बेबाकपन की वजह से अक्सर ट्रोल भी होते हैं. फिलहाल उन्होंने आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) को लेकर जो बात कही है उसे सुनकर तो कोई खिलखिला रहा है वही कोई कमेंट में चुटकी लेता नजर आ रहा है.


लाल सिंह चड्ढा को लेकर किया रिएक्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 अगस्त को रिलीज हुई आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर हर तरफ खलबली मची है. जहां फिल्म पर बहुत से लोग प्यार लूटा रहे हैं वहीं KRK ने फिल्म को लेकर विवादित बयान दिया है.



ट्वीट पर KRK लिखते हैं कि 'मैंने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का रिव्यू न करने का फैसला लिया है. क्योंकि इस फिल्म को लेकर मेरे पास कुछ भी अच्छा कहने को नहीं है. अगर मैं कुछ बुरा बोलूंगा तो आमिर को अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि उन्होंने इस फिल्म का स्पेशल शो मेरे लिए अरेंज करवाया था. बेहतर है कि मैं फिल्म को रिव्यू न करूं थैंक्स!!'


शाहरुख को बताया बॉलीवुड डेस्ट्रोयर


शाहरुख खान को लेकर KRK ने ऐसी बात कह दी जिसे सुन किंग खान के फैंस भड़क उठे हैं. KRK ने ट्वीट कर बताया कि 'SRK ने 'ट्यूबलाइट', 'रॉकेट्री', 'ब्रह्मास्त्र' और 'लाल सिंह चड्ढा' में गेस्ट अपियरेंस दी और सब सुपर फ्लॉप हैं यानी SRK ही बॉलीवुड के रियल डेस्ट्रोयर हैं'.



वहीं उनके इस ट्वीट पर यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं और उनकी ही सुपर फ्लॉप फिल्मों के एक्शन सीन और गाने कमेंट कर रहे हैं.


लाल सिंह चड्ढा को बताया वर्स्ट ओपनिंग


कमाल आर खान के ट्वीट का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मानो वो आमिर खान की फिल्म के पीछे हाथ धो कर पड़ गए हों. एक ट्वीट में KRK कहते हैं कि 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल की सबसे बेकार ओपनिंग है.



बी-सी सेंटर्स पर फिल्म 10 प्रतिशत और दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में 20 प्रतिशत की ओपनिंग कर पाई. ये पिछले 10 सालों में आमिर खान की किसी फिल्म की सबसे बेकार ओपनिंग है.


ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha Leaked Online: रिलीज के तुरंत बाद आमिर खान की फिल्म हुई लीक, मूवी पर एक और वार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.