कुत्ते को सड़क किनारे प्रताड़ित कर रहा था शख्स, गाय ने जोरदार हमला कर सिखाया सबक
सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्ते को एक शख्स परेशान कर रहा है तभी एक गाय शख्स पर हमला कर कुत्ते की जान बचा लेती है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. वायरल होने वाले ये वीडियो न सिर्फ मजेदार होते हैं बल्कि इनमें से कई वीडियोज हैरान करने वाले भी होते हैं. इन दिनों भी एक ऐसा ही हैरान करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है.
कुत्ते को सड़क किनारे शख्स कर रहा है प्रताड़ित
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क किनारे खड़े एक कुत्ते को पकड़कर प्रताड़ित कर रहा है. इस दौरान जब शख्स कुत्ते को परेशान करते हैं तो कुत्ता जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. कुत्ता दर्द के मारे जोर-जोर से चिल्ला रहा है लेकिन इसका कोई असर उस शख्स पर नहीं पड़ता है.
गाय के हमले के डर से भाग जाता है शख्स
इसके बाद ही एक गाय पीछे से दौड़कर आती है और शख्स पर जोरदार हमला कर देती है. गाय के हमले से घबराकर शख्स वहां से भाग जाता है. इसके बाद कुत्ता शख्स के चंगुल से निकलकर भाग जाता है.
ये भी पढ़ें- घर-घर जाकर आखिर क्या मांग रही है अक्षय की बेटी नितारा? खूब देखा जा रहा है वीडियो
लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को खुद इंडियन फॉरेस्ट अधिकारी सुशांत नंदा ने पोस्ट किया है. आईएफएस अधिकारी सुशांत ने पोस्ट के कैप्शन में कर्मा लिखा है. इस पोस्ट के जरिए अधिकारी बताना चाहते हैं कि जो जैसा कर्म करता है उसे उसी तरह का फल मिलता है. इस वीडियो को 229k से अधिक लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, इस तरह शो के सेट पर पता चली प्रग्नेंसी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.