नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और इन दिनों सुपरहिट शो 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रहीं पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह प्रेग्नेंट हैं, इसके बाद से ही उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.
मार्च में आएगी खुशखबरी
पूजा अगले साल यानी मार्च, 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.
पूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने और उनके पति संदीप सेजवाल ने पिछले साल ही अपने परिवार को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया था. फिलहाल वह खुद भी इस फेज को बहुत एन्जॉय कर रही हैं.
लॉकडाउन में हुआ एहसास
पूजा ने अपने इंटरव्यू में कहा, "संदीप और मैं 2020 के लिए प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन 2019 में नच बलिए के दौरान हुए एक एक्सीडेंट की वजह से हमने इसे टाल दिया था. लेकिन जब दूसरा लॉकडाउन हुआ तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि ये तो सब तो चलता ही रहेगा, हमें इसमें और देरी नहीं करनी चाहिए. हमने अगले साल के लिए बेबी प्लानिंग की है और मैं लगभग दो सालों से घर से बाहर शूट ही कर रही हूं."
सेट पर मिली खबर
पूजा को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में शो के सेट पर ही पता चला. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, "मुझे कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. ऐसे में एक दिन शूट के लिए जाने से पहले मैं अपना ब्लड टेस्ट करवाने चली गई, जिसकी रिपोर्ट शाम को मिला. इसी में पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं. उस दिन मैंने संदीप को मुझे लेने आने के लिए कहा, क्योंकि ये खुशखबरी मैं उन्हें फोन पर नहीं देना चाहती थी."
बेटी चाहती हैं पूजा
पूजा ने आगे कहा कि जब उन्होंने पति को यह खुशखबरी दी तो वह नाचने लगे. एक्ट्रेस का कहना है कि वह दोनों ही एक बेटी चाहती हैं. बता दें कि पूजा फिलहाल काम से ब्रेक नहीं लेना चाहतीं. उनका कहना है कि अभी जैसा चल रहा, वैसा ही चलने दिया जाए. हालांकि, एक्ट्रेस अपनी सेहत का पूरा ध्यान रख रही हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन पूल में चिल करती दिखीं निया शर्मा, फैंस हुए क्रेजी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.