`ब्रह्मास्त्र` के गाने पर मोनालिसा ने ये क्या कर दिया! पोस्ट देख फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
Monalisa ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट के बैकग्राउंड में उन्होंने ब्रह्मास्र का हाल ही में रिलीज हुआ गाना देवा देवा लगाया है. जहां ये गाना थोड़ा धार्मिक है और श्रद्धा से भरा है. वहीं मोनालिसा इस गाने में भी अपनी स्टाइल से तड़का लगाती नजर आईं.
नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की लुक्स का हर कोई दीवाना है. सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि टीवी पर भी उन्होंने अपने काम से नया मुकाम हासिल किया है. हर बार सोशल मीडिया पर छाए रहना मोनालिसा की पुरानी आदत है. उनकी ऐसी ही शानदार पोस्ट इंस्टाग्राम पर आई है. इस पोस्ट में मोनालिसा जैसे झूम रही हैं उसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है.
मोनालिसा का डांस
मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट के बैकग्राउंड में उन्होंने 'ब्रह्मास्र' का हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'देवा-देवा' लगाया है. जहां ये गाना थोड़ा धार्मिक है और श्रद्धा से भरा है. वहीं मोनालिसा इस गाने में भी अपनी स्टाइल से तड़का लगाती नजर आईं. वो किसी ऊंची जगह पर खड़ी हैं और पर्पल कलर के क्रॉप टॉप और कटी-फटी जींस में पोज देती नजर आ रही हैं.
हुस्न का जलवा बिखेरा
मोनालिसा ने इस डांस वीडियो के साथ अपने कुछ स्टाइलिश फोटोज कंबाइन किए हैं. जिनमें वो प्लांट्स के बीच सीढ़ियों पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वो इन फोटोज में काफी राउडी किस्म की लग रही हैं. खुले बालों में हलका मेकअप उनपर सूट कर रहा है. ऐसे में फैंस भी इस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं. कैप्शन में लिखती हैं- 'कितना खूबसूरत एहसास है और साथ में दिमाग में घूमता ये बेहतरीन गाना.'
मोनालिसा है ट्रेंडिंग
मोनालिसा को ट्रेंड में छाना बेहद पसंद है. जो भी फिल्म, डायलॉग या गाना हिट होता है उस पर मोनालिसा की वीडियो आना कंफर्म रहता है. वो भोजपुरी सिनेमा की मधुबाला हैं. उनके फिल्मों में होने भर से फिल्में हिट हो जाती है. उनकी मेल फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. यहां तक की रील्स में फैंस इनकी वीडियो के साथ कॉलैब करना भी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: टीचर ने BTS बैंड को कहा 'लिपस्टिक लगाकर नाचने वाला', तो स्टूडेंट्स ने गुस्से में कर दिया ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.